
नई दिल्ली: पूरा देश 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है। ऐसे में सेलेब्स भी घर पर ही वक्त गुजार रहे हैं। जो परिवार से दूर हैं वो उन्हें मिस कर रहे हैं। लेकिन जो अपनी फैमिली या पार्टनर के साथ है तो वह उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। उनमें से एक हैं बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की सबसे प्यारी जोड़ी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli)।
View this post on InstagramMy partner for lifetime & beyond and my fasting partner for the day 🥰 Happy karvachauth to all 🌝💜
A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on
अनुष्का और विराट इन दिनों घर पर एक-दूसरे के साथ वक्त बिता रहे हैं। अक्सर इस कपल की प्यारी तस्वीरें हमें देखने को मिल रही है और अब एक बार फिर अनुष्का-विराट की फोटोज़ सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही हैं।
View this post on InstagramOur smiles maybe fake but we are not 🐒😜 #StayHome #stayhealthy #staysafe
A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on
इन तस्वीरों को विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। आप देख सकते हैं कि विराट-अनुष्का कैसे एक-दूसरे के साथ वक्त बिता रहे हैं। इस पोस्ट के साथ विराट ने कैप्शन में लिखा है- 'हमारी स्माइल भले ही फेक हो लेकिन हम नहीं।'
View this post on InstagramYou'd think good byes get easier with time. But they never do ... 💕
A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on
आपको बता दें कि इससे पहले अनुष्का शर्मा ने भी एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में विराट-अनुष्का और उनका डॉगी एक साथ मस्ती कर रहे थे। ये तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।
View this post on InstagramA post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on
Published on:
02 Apr 2020 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
