
सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर है अनुष्का शेट्टी और आर माधवन की 'निशब्दम', इस दिन होगी रिलीज
अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी और आर माधवन की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'निशब्दम' 2 अक्टूबर, 2020 को रिलीज होने के लिए तैयार है। अमेजॅन प्राइम वीडियो ने एक नई फिल्म की घोषणा की है। फिल्म का पहले मोशन पोस्टर भी रिलीज कर यह जानकारी दी गई है। फिल्म को तीन भाषाओं तेलुगु, तमिल और मलयालम में रिलीज़ किया जाएगा। हेमंत मधुकर निर्देशित और कोना फिल्म कॉर्पोरेशन के साथ पीजी मीडिया फैक्ट्री के टीजी विश्व प्रसाद द्वारा निर्मित, यह फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। इसकी कहानी एक मूक बधिर कलाकार, उसके सेलिब्रिटी-संगीतकार पति और उसकी बेस्ट फ्रेंड के अचानक गायब होने के इर्द-गिर्द घूमती है।
इस फिल्म में अनुष्का शेट्टी और आर माधवन के अलावा अंजलि, शालिनी पांडे, सुब्बाराजू और श्रीनिवास अवासराला भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म से माइकल मैडसेन (वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड, किल बिल, रिज़र्वेर डॉग) ने भारतीय सिनेमा में डेब्यू किया है। फिल्म को तेलुगु और तमिल दोनों में समानांतर रूप से शूट किया गया। 200 देशों और टेरिटरीज में अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर एक ग्लोबल रिलीज़ किया जाएगा।
View this post on InstagramA post shared by amazon prime video IN (@primevideoin) on
अपने कैरेक्टर के बारे मे बात करती हुई अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी ने कहा, ‘साक्षी मेरे लिए एक ऐसा किरदार है, जिसने मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकाल दिया, एक ऐसा किरदार जिसे निभा कर मैं खुश हूं। माधवन के साथ काम करना वास्तव में अच्छा था, मैं हमेशा से उनके काम की प्रशंसक रही हूं। वहीं अभिनेता आर. माधवन ने कहा, ‘मुझे थ्रिलर फिल्में देखने में और उनका हिस्सा बनने में मज़ा आता है। 'निशब्दम' निश्चित रूप से सबसे दिलचस्प फिल्मों में से एक है, जिसके साथ मैं जुड़ा हुआ हूं'।
Published on:
19 Sept 2020 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
