10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना ‘हमसफर’ Ranveer से लेकर Ranbir और Anushka तक, ये स्टार्स Karan Johar की पार्टी में पहुंचे, जानें क्यों?

हाल में करण जौहर (Karan Johar) की इस बर्थडे पार्टी में कई स्टार्स ने शिरकत की, लेकिन इन स्टार्स में कुछ ऐसे स्टार्स भी शामिल थे, जो अपने पति या पत्नी के साथ न आकर अकेले आए थे. इस स्टार्स में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) से लेकर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) तक का नाम शामिल है.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

May 26, 2022

बिना 'हमसफर' Ranveer से लेकर Ranbir और Anushka तक, ये स्टार्स Karan Johar की पार्टी में पहुंचे

बिना 'हमसफर' Ranveer से लेकर Ranbir और Anushka तक, ये स्टार्स Karan Johar की पार्टी में पहुंचे

हाल में करण जौहर ने अपने 50वें बर्थडे पर एक ग्रैंड पार्टी रखी थी, जहां बॉलीवुड के कई बड़े और दिग्गज कलाकारों ने शिरकत की थी, जिनकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. साथ ही इस फोटो-वीडियो को काफी पसंद की जा रही है. करण जौहर ने अपने बर्थडे की पार्टी को यशराज स्टूडियोज में रखी थी. पार्टी में पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) जैसी साउथ की ऐक्ट्रेसेस भी नजर आईं.

इसके अलावा करण जौहर की बर्थडे पार्टी में कुछ एक्स-लवर्स की भी रीयूनियन देखने को मिली, जो काफी वायरल हो रही है. इसके अलावा पार्टी में विक्की कौशल-कटरीना कैफ (Vicky Kaushal Katrina Kaif) से लेकर तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और अदार जैन (Adar Jain) जैसे कई कपल्स ने भी शिरकत की, लेकिन इन सेलेब्स में कुछ ऐसे भी थे, जो अपने पार्टनर्स के बिना करण की बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे. चलिए आपको बताते हैं कि कौन-कौन है वो स्टार्स.

यह भी पढ़ें: 440 वॉल्ट का झटका देती है Salman, Shah Rukh से Akshay तक इन स्टार्स की फीस, एक फिल्म के वसूलते हैं इतने

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)

ऐक्ट्रेस से डायरेक्ट बनी अनुष्का शर्मा, करण जौहर की पार्टी में शामिल हुईं, लेकिन अकेले. अनुष्का ज्यादातर अपने पित और क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ ही नजर आती हैं, लेकिन करण की पार्टी में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला वो पार्टी में ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आईं, लेकिन वो अपने पति के बिना नजर आईं. दरअसल, विराट कोहली इस वक्त आईपीएल में बिजी हैं.

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)

अगर देखा जाए तो मलाइका भी ज्यादातर अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ ही नजर आती हैं, लेकिन करण जौहर की पार्टी में मलाइका अकेले ही नजर आईं. ऐसा पहली बार था जब से दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है, जब से मलाइका कहीं अकेले नजर आ रही हैं.

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)

हाल ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bahtt) शादी के बंधन में बंधे हैं, लेकिन फिर भी आलिया को बॉलीवुड में लाने वाले करण जौहर की बर्थडे पार्टी में रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के साथ पहुंचे थे. बात ये है कि आलिया इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग में भारत से बाहर हैं तो इसलिए वो पार्टी में नहीं जा सकीं.

रणवीर सिंह (Ranveer Singh)

एक्टर रणवीर सिंह भी करण जौहर की बर्थडे पार्टी में अकेले पहुंचे. दरअसल, इन दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी फिल्म की शूटिंग में काफी बिजी चल रही हैं. इसलिए वो बिजी शेड्यूल के चलते पार्टी का हिस्सा नहीं बन सकीं.

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna)

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) भी इस बार करण जौहर की बर्थडे पार्टी में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बिना पहुंचे थे. करण और ट्विंकल बेस्ट फ्रेंड हैं. अक्षय बिजी शेड्यूल और शूट के कारण पार्टी का हिस्सा नहीं बन सके.

यह भी पढ़ें:'गिनीज बुक' में दर्ज है Hrithik Roshan की ये फिल्म, रिकॉर्ड ऐसा कि सुनकर उड़ जाएगे होश