'गिनीज बुक' में दर्ज है Hrithik Roshan की ये फिल्म, रिकॉर्ड ऐसा कि सुनकर उड़ जाएगे होश
सलमान खान (Salman Khan)Shooting commences for my new film …. pic.twitter.com/wEQmCmayRD
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 14, 2022
ज्यादातर लोगों के पसंददीदा एक्टर सलमान खान की फैन फोलोइंग काफी तगड़ी है. फैंस को उनकी फिल्म का इंतजार रहता है और जब भी उनकी फिल्म आती हैं वो सुपर-डुपर हिट साबित होती है. ऐसे में अगर आप भाईजान की फीस सुनेंगे तो हके-बके रह जाएंगे. सलमान अपनी एक फिल्म के लिए करबीन 70-75 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. बता दें कि वो जल्द ही 'टाइगर 3', 'कभी ईद कभी दीवाली', 'बजरंगी भाईजान 2' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)Last night.
— Hrithik Roshan (@iHrithik) May 26, 2022
Also last post with beard 🥳 pic.twitter.com/YifXG7WS7A
ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म 'फाइटर' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. साथ ही वो मेल फैंस से ज्यादातक फिमेल फैंस के दिलों पर राज करते हैं. उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. वहीं अगर उनकी फीस की बात करें तो, ऋतिक एक फिल्म के लिए 75 करोड़ तक चार्ज कर रहे हैं.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar)Entertainment and only entertainment! On completing 30 years in the film industry, watch me answer 30 super fun questions!
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 26, 2022
Samrat #Prithviraj Chauhan releasing in Hindi, Tamil and Telugu. Celebrate it at a theatre near you on 3rd June! pic.twitter.com/Ls56414quY
अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा बिजी रहने वाले एक्टर हैं, जिनके पास फिल्म की डेट्स हमेशा बुक रहती है. अक्षय की साल में करीबन 4-5 फिल्में रिलीज हो ही जाती हैं. वहीं अगर फीस के बारे में बात करें तो, बताया जाता है कि वो हर फिल्म के लिए करीबन 117 से 135 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
आमिल खान (Aamir Khan)Aamir khan 'LAAL SINGH CHADDHA' TRAILER DURING IPL FINALE... #AamirKhan to launch #LaalSinghChaddha trailer during #IPL final match... 11 Aug 2022 release. #LSC #LSCTrailer pic.twitter.com/chrpvu0I1g
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 21, 2022
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान की एक दो एक फिल्म लेकर आते हैं, जो ब्लॉकबस्टर जाती है. इसलिए उनके लिए कहा जाता है कि वो बेहद सोच समझकर फिल्म को सलेक्ट करते हैं. वहीं उनकी फीस की बात करें तो वो एक फिल्म के लिए 75-80 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. बता दें कि जल्द ही 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगे.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)Shah Rukh agar thoda Rukh bhi gaya toh Pathaan ko kaise rokoge.. Apps aur Abs sab bana dalunga…. pic.twitter.com/vzk8C1JOUf
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 26, 2022
शाहरुख खान जल्द ही 'पठान', 'डंकी' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिसे लेकर फैंस भी काफी उत्साहित है. वहीं खबरों की माने तो शाहरुख अपनी इन फिल्मों के लिए अपनी फीस डबल ले रहे हैं. खबरों की माने तो किंग खान 'पठान' के लिए 100 करोड़ रुपये फीस ले रहे हैं.