'दयाबेन' की हो रही 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में वापसी? 'जेठालाल' Dilip Joshi ने किया खुलासा
सूत्र ने बताया कि 'दरअसल, कपिल शर्मा ओटीटी कॉमेडी की तैयारी शुरू कर रहे हैं'. साथ ही उन्होंने बताया कि 'कपिल शर्मा अपने कॉमेडी टैलेंट को वेब की दुनिया में एक्सप्लोर करना चाहते हैं'. साथ ही बताया जा रहा है कि अब शो की वापसी टीवी पर नहीं होगी. हालांकि, अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है. इसके अलावा बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा खुद भी ओटीटी प्लेटफार्म पर एंट्री करने के लिए और उसको एक्सप्लोर करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. वो खुद को केवल एक शो तक सीमित नहीं रखना चाहते.New Promo: @akshaykumar sir, @ManushiChhillar and Dr.Saab on #TheKapilSharmaShow for #Prithviraj promotions.
— 😎Gaurav Akshay Kumar🇮🇳 FAN PAGE ACCOUNT (@GauravAkshay16) May 25, 2022
The episode will be air this weekend. #AkshayKumar #ManushiChhillar #DrChandraprakashDwivedi#KapilSharma #KrishnaAbhishek #Akkians #Bollywood pic.twitter.com/R0KtiSIrhn
बता दें कि कपिल शर्मा का कॉमेडी शो अब सोनी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट किया जा सकता है. चैनल के साथ कपिल की अच्छी बॉन्डिंग है. ऐसा भी हो सकता है कि वो चैनल पर नया शो भी लेकर आ सकते हैं. वहीं हाल में 'द कपिल शर्मा शो' के अगले एपिसोड में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) मानुषी छिल्लर के साथ अपनी फिल्म 'पृथ्वीराज' की प्रमोशन के लिए पहुंचे. जहां उन्होंने कपिल शर्मा के साथ जमकर मस्ती की. शो के इस एपिसोड के लिए फैंस भी बड़ी बेताबी से इंतजार कर रहे हैं.#Prithviraj team on #TheKapilSharmaShow for promotion @akshaykumar #AkshayKumar𓃵 pic.twitter.com/oCvcOJGJcr
— Akkian_Gaurav ( ब्राह्मण) prithviraj 🔥 (@Akkian_Gauravv) May 25, 2022