
anushkas sharma
बॉलीवुड स्टार्स का Memes बनना आम बात है। आए दिन किसी न किसी का Memes सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का Memes वायरल हो रहा है। अनुष्का आजकल फिल्म 'सुई धागा' के प्रमोशन में बिजी हैं। कुछ दिनों पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। ट्रेलर की रिलीज के बाद से सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा के Memes वायरल हो रहे हैं। रिलीज हुए ट्रेलर में अनुष्का की एक्टिंग काफी जबरदस्त दिखाई दे रही हैं। 'सुई धागा' के ट्रेलर से उनके एक एक्सप्रेशन की तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर कई तरह के Memes बनाए जा रहे हैं।
अनुष्का के इस एक्सप्रेशन को Memes मेकर्स ने लोकल ट्रेन से लेकर एक्जामिनेशन हॉल और कैब पिक प्वाइंट तक कई सारी स्थितियों से जोड़ा। उनके इस फनी Memes को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में अनुष्का और वरुण धवन दोनों एक मध्यवर्गी परिवार से संबंध रखते नजर आ रहे हैं। इसकी कहानी की बात करें तो ये ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मेक इन इंडिया' के विचार को आगे बढ़ाती नजर आ रही है। वरुण और अनुष्का ने इस फिल्म के लिए सिलाई-कढ़ाई की ट्रेनिंग ली है।
#VarunDhawan Spotted at Bandra...
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
Published on:
21 Aug 2018 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
