
वर्कआउट करती दिखाई दी अनुष्का शर्मा
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma ) बेशक फिल्मों से दूर हों लेकिन सोशल मीडिया पर वो खूब एक्टिव रहती हैं। रोज़ाना वो सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियोज को फैंस संग साझा करती हैं। वहीं फिटनेस के मामले में भी अनुष्का किसी हीरोइन से पीछे नहीं है। वहीं जब से उनकी शादी भारतीय कप्तान विराट कोहली ( Viral Kohli ) से हुई है तभी से ये दोनों अक्सर जिम में ही स्पॉट होते हैं। फिटनेस को लेकर अनुष्का कितनी क्रेजी हैं उनका ये वीडियो देख हम अंदाजा ही लगा सकते हैं। जी हां, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में उनका गज़ब का स्वैग दिखाई दे रहा है।
वीडियो में अनुष्का शर्मा जिम में है। वीडियो में खास बात ये है कि वो भारी वज़न के साथ डेडलिफ्ट करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने अपनी इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा 'आई लिफ्ट ब्रो' ( I Lift Bro ) । अनुष्का की इस वीडियो को अब तक कई लोग देख चुके हैं। फिटनेस के प्रति इतना प्यार देखकर उनके फैंस भी कमेंट कर उनका उत्साह बढ़ा रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on
वर्क फ्रंंट की बात करें अनुष्का जल्द ही क्रिकेटर झूलन गोस्वामी ( Jhulan Goswami ) की बायोपिक में नज़र आएंगी। ये फिल्म 10 अगस्त 2020 में रिलीज़ होगी। वहीं अनुष्का की दूसरी कनेडा ( Keneda ) भी इसी साल दस्तक देगी। वैसे हाल ही में अनुष्का शर्मा ने मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ( Dabboo Ratnani ) के कैलेंडर फोटोशूट में देखा गया था।
Published on:
29 Feb 2020 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
