11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

A.R रहमान की बेटी खतीजा ने सोशम मीडिया पर की अपनी सगाई की घोषणा

एआर रहमान ने बेटी खतीजा ने अपने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से अपनी सगाई की घोषणा की हैं।

2 min read
Google source verification
ar_rahman_daughter.jpg

ऑस्कर विनिंग म्यूजिक कंपोजर और सिंगर ए आर रहमान की जादुई आवाज़ और नगमा सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. करोड़ों की ताददा में उनके फैंस उनके गाने सुनने के लिए तैयार रहते हैं। 29 दिसंबर को एआर रहमान की बेटी खतीजा (Khatija Rahman) ने सगाई करली थी। एआर रहमान की बेटी खतीजा रहमान ने 2 जनवरी को रियासदीन शेख मोहम्मद से अपनी सगाई की घोषणा की हैं। खतीजा (Khatija Rahman) ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह खुशखबरी साझा की हैं और अपने मंगेतर को दुनिया के सामने पेश किया। एआर रहमान ने खतीजा की पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम शेयर किया है। कोविड -19 महामारी के कारण, खतीजा और रियासदीन ने 29 दिसंबर को परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एक निजी समारोह में सगाई की है।

यह भी पढ़ें- जब बच्चे ने गौहर खान को बनाया उल्लू, बीच सड़क पर रोती रह गईं एक्ट्रेस

खतीजा (Khatija Rahman) ने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि सभी के सर्वशक्तिमान के आशीर्वाद से मुझे रियासदीन शेख मोहम्मद जो कि एक ऑडियो इंजीनियर, के साथ अपनी सगाई की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। साथ ही उन्होंने लिखा की सगाई मेरे जन्मदिन के मौके पर हुई जिसमें मेरे सगे संबंधी उपस्थित थे।

आपको बता दे ए आर रहमान की बेटी खतीजा (Khatija Rahman) एक प्रतिभाशाली महिला हैं। वह दुबई एक्सपो 2020 के मौके पर एक बेहतरीन परफॉर्मेंस भी दे चुकी हैं और इसके बाद से वह सुर्खियों में छा गई थी।आर रहमान की बेटी खतीजा (Khatija Rahman) इंटरनेशनल साउंड फ्यूचर अवॉर्ड में बेस्ट एनिमेशन म्यूजिक वीडियो का अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं। आपको बता दें वर्ष 2020 में खतीजा (Khatija Rahman) अपने बुर्के के कारण सुर्खियों में आई थी। उन्हे बुर्के के कारण ट्रोल किया गया था। और एक बार फिर खताजा रहमान सुर्खियों में छा गई हैं। बता दें ए आर रहमान 3 बच्चों के पता हैं। खताजा ने तमिल फिल्म में अपने गायन से शुरूआत की थी।

यह भी पढ़ें- रीना रॉय को मिलते थे खून से लिखे लव लेटर, इस फिल्म के बाद लोग करते थे शादी के लिए प्रपोज