16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लौट रही है सलमान की असली पहचान…2018 में बनने जा रहा है दबंग खान का सीक्वल…

लौट रही है सलमान की असली पहचान...2018 में बनने जा रहा है दबंग खान का सीक्वल...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Oct 26, 2017

dabang 3

dabang 3

जैसा की हम सब जानते हैं सलमान खान के लिए अगला साल काफी भी बिजी होने वाला हैं। उन्होंने अगले साल के लिए कई फिल्में साइन कर ली हैं। लेकिन इन सबके बीच उनकी असली पहचान बनाने वाली उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म दबंग 3 का एलान हो चूका है। जी हां इस खबर के बारे में सलमान ने नहीं बल्कि फिल्म के प्रड्यूसर अरबाज़ खान ने बताया है। बता दें पिछले २ सीक्वल भी सलमान खान के भाई अरबाज खान ने ही प्रड्यूस किया था। उन्होंने बताया है कि फिल्म की स्क्रिप्टिंग उन्होंने शुरू कर दी है और फिल्म अगले साल 2018 में ऑन फ्लोर्स पर जायेगी।

कहना गलत नहीं होगा की दबंग की सीरीज ने अरबाज खान को बतौर प्रड्यूसर एक अलग ही मुकाम दिया है।

आईएएनएस को दिए गए अपने इंटरव्यू में अरबाज़ खान ने बताया कि उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्टिंग पर अब काम करने शुरू कर दिया हैं। फिल्म की शूटिंग अगले साल के बीच में शुरू हो सकती है। साथ ही जब इस फिल्म में सनी लियोन को लेने की बात की गई तो अरबाज़ ने बताया कि सनी लियॉनी भी इस फिल्म का हिस्सा बन सकती है।

बता दें इन दिनों अरबाज़ अपनी आने वाली फिल्म तेरा इंतज़ार के प्रमोशन में व्यस्त है। मीडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे किसी ने पूछा कि आपकी अगली फिल्म की हीरोइन सनी लियॉनी को आप दबंग 3के आइटम सॉंग मुन्नी बदनाम के लिए कास्ट करेंगे या नहीं। इसपर अरबाज़ ने कहा की,-क्यों नहीं? और वो मुन्नी ही क्यों बनेगी। अगर उनके लिए कुछ अच्छा किरदार अब लिख पाए तो जरुर हम सनी को अपनी फिल्म का हिस्सा बनाएंगे।

चलिए, तो अब अगले साल सलमान खान की इस फिल्म के ऑन फ्लोर जाने का इंतजार रहेगा। इतना ही नहीं फिल्म की हीरोइन को लेकर अब भी मेकर्स के तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है। सुनने में आया है की फिल्म का तीसरे पार्ट के लिए एमी जैकसन को एप्रोच किया गया है। लेकिन इस पर अभी तक एमी की तरफ से कुछ कन्फर्म खबर नहीं मिल पाई है। कहा जा रहा है इस बार फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा एक गेस्ट अपीयरेंस करेंगी।

फिलहाल, सलमान खान रेस 3 की शूटिंग में व्यस्त होने वाले है। इसके बाद वो अपनी एक्शन फिल्म टाइगर जिंदा है के प्रमोशन में बिजी होने वाले है।