scriptArbaaz Khan doesn't like Giorgia Andriani being called his girlfriend | अरबाज खान क्यों नहीं चाहते कि जॉर्जिया एंड्रियानी को उनकी गर्लफ्रेंड बोला जाए | Patrika News

अरबाज खान क्यों नहीं चाहते कि जॉर्जिया एंड्रियानी को उनकी गर्लफ्रेंड बोला जाए

Published: Jul 22, 2021 02:54:31 pm

अरबाज खान पिछले कुछ वर्षों से जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है। एक इंटरव्यू में अरबाज ने कहा है कि जब जॉर्जिया को उनकी गर्लफ्रेंड लिखा जाता है, तो उन्हें अच्छा नहीं लगता है। उनका कहना है कि जॉर्जिया की खुद अपनी पहचान है, वे उनके रिलेशन की वजह से प्रसिद्ध नहीं हैं।

arbaaz_khan_and__giorgia_andriani.png

मुंबई। अरबाज खान लम्बे समय से जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं। कई मौकों पर दोनों साथ स्पॉट किए जाते रहे हैं। हालांकि अरबाज को यह पसंद नहीं आता कि कोई जॉर्जिया को उनकी गर्लफ्रेंड कहे। हाल ही एक इंटरव्यू में अरबाज ने कहा कि उनकी गर्लफ्रेंड होना जॉर्जिया की पहचान नहीं है, उनकी खुद की एक अलग पहचान है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.