27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मलाइका से तलाक के बाद पहली बार अपने टूटे रिश्ते को लेकर बोले अरबाज, कहा- भूल जाएं या माफ…

Arbaaz Khan ने Malaika Arora को लेकर कर्इ बातों का खुलासा किया है।  

2 min read
Google source verification
Arbaaz Khan Malaika Arora

Arbaaz Khan Malaika Arora

बॉलीवुड में एक वक्त ऐसा था जब अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा (Arbaaz Khan Malaika Arora) की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था। उनकी लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करने वाले अरबाज और मलाइका के रिश्ते में दरार साल 2016 में आ गई थी। इसके एक साल बाद ही दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था। तलाक के बाद अरबाज ने पहली बार मलाइका को लेकर बात की।

एक इंटरव्यू के दौरान अरबाज ने मलाइका से अपनी जिंदगी के मुश्किल पलों पर बात की। अरबाज ने कहा, 'एक समय था जब मैं बहुत परेशान रहता था। लेकिन अब सब ठीक है। चाहे आप भूल जाएं या माफ कर दें, जो भी हालात आप चुनोगे, आपको जिंदगी में आगे बढ़ना ही पड़ता है'। इसके साथ ही अरबाज ने आगे कहा, 'अगर आप भूल जाते हो तो आप माफ भी कर दिए जाते हो। लेकिन यदि आप माफ करते हैं, तो ये मतलब नहीं कि आप भूल भी गए हो। मगर कम से कम आपने माफ कर दिया है। जो आपके लिए काम करें वही चुनें।'

Malaika Arora with son " src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/03/08/malaika3_4247957-m.jpg">

वहीं अरबाज ने जॉर्जिया संग अफेयर को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, 'अगर मुझे अपने अफेयर को छुपाना होता, तो मैं इसे खुले में नहीं लाता। मैं इस बात को पूरी तरह से स्वीकार करता हूं कि इस समय मेरे जीवन में जॉर्जिया है।'