
नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दबंग 3' (dabang 3) की रिलीज़ हुए एक महीने होने वाल हैं। फिल्म ने अबतक लगभग 160 करोड़ कमाए हैं। सलमान के फैंस को ये फिल्म खूब पसंद आई लेकिन साथ ही कुछ लोग फिल्म से नाखुश भी नजर आए। फिल्म तो उतना कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन दबंग 3 का गाना ‘मुन्ना बदनाम हुआ’ (munna badnaam hua song) जबरदस्त हिट हुआ।
View this post on InstagramA post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on
फिल्म प्रमोशन के दौरान अरबाज ने इस गाने के बनने की कहानी भी सुनाई थी। दरअसल, फिल्म की स्टार कास्ट के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ (the kapil sharma show ) के पहुंचे थे। जहां सलमान अपने पॉपुलर गाना ‘मुन्ना बदनाम हुआ’ (munna badnaam hua song) पर झूमते नजर आ आए। वहीं कपिल ने सलमान से पूछा कि यह गाना कैसे बना। जिसका जवाब देते हुए अरबाज(arbaaz khan) ने कहा, “हम दबंग 3 के लिए, दबंग के गाने ‘मुन्नी बदनाम हुई’ और दबंग 2 के ‘फेविकॉल’ जैसा ही कोई आइटम सॉन्ग ढूंढ रहे थे। लेकिन कुछ समझ नहीं आ रहा था। तभी सलमान भाई ने रात के 1.30 बजे मुझे फोन करके तुरंत मिलने को कहा। उन्होंने कहा कि उन्हें ‘मुन्नी बदनाम’ की जगह ‘मुन्ना बदनाम’ बनाते हैं। ये एक परफेक्ट सॉन्ग है और हमें इसे करना चाहिए। शुरुआत में मुझे ये पसंद नहीं आया लेकिन बनने के बाद ये मजेदार था।
View this post on InstagramA post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on
बता दें 'दबंग 3' 20 दिसंबर को बड़े परदे पर रिलीज़ हुई थी। फिल्म में सलमान के अलावा सोनाक्षी, सई, अरबाज़ खान और माही गिल भी नज़र आएंगी। इस फिल्म में विलेन का किरदार साउथ के स्टार किच्चा सुदीप ने निभाया है। फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है।
Published on:
15 Jan 2020 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
