5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरबाज खान का मलाइका से तलाक पर बड़ा खुलासा, बोले- अलग होना जरूरी हो गया था

मलाइका ने साल 1998 में सलमान खान के भाई अरबाज खान से शादी की थी। दोनों को जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। लेकिन शादी के 19 साल बाद दोनों ने तलाक के फैसले से हर किसी को हैरान कर दिया। अलग होने के बाद दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए।

2 min read
Google source verification
malaika_arora.jpg

Malaika Arora Arbaaz Khan

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह अपनी बोल्ड फोटोज़ के लिए जानी जाती हैं। वहीं, उनकी पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चा बटोरती है। मलाइका ने साल 1998 में सलमान खान के भाई अरबाज खान से शादी की थी। दोनों को जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। लेकिन शादी के 19 साल बाद दोनों ने तलाक के फैसले से हर किसी को हैरान कर दिया। अलग होने के बाद दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए। हालांकि, दोनों ने कभी अपने तलाक को लेकर खुलकर बात नहीं की। लेकिन कुछ वक्त पहले जब अरबाज खान से तलाक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा आ गया था कि उन्हें लगने लगा था कि अब अलग होना जरूरी हो गया।

दरअसल, अरबाज खान ने पिंकविला से बात करते हुए कहा था, ‘मुझे लगता है कि मुश्किल समय को ठीक करने के लिए मेरा और मलाइका का अलग होना बहुत जरूरी था। हमारे बेटे अरहान खान के लिए ये बहुत सख्त कदम था। हालांकि मलाइका के पास बेटे अरहान की कस्टडी है, लेकिन मैं हमेशा अपने बेटे के लिए खड़ा हूं। ‘अरहान की कस्टडी मलाइका के पास है वो उनके साथ रहता है और मैंने अपने बेटे की कस्टडी के लिए कभी भी लड़ाई नहीं की। मेरा ऐसा मानना है कि बच्चे का पालन-पोषण उनकी मां से अच्छा कोई नहीं कर सकता। अरहान बहुत ही समझदार हैं और मैं उनकी समझदारी पर कोई सवाल खड़ें नहीं कर रहा हूं।'

यह भी पढ़ें: जब करियर की शुरुआत में इस एक्ट्रेस के साथ बेड सीन करके शाहरुख खान ने मचा दिया था तहलका

इसके बाद अरबाज से पूछा गया कि क्या उन-दोनों के लिए अपने बेटे अरहान को तलाक के बारे में समझाना मुश्किल था। इस पर उन्होंने कहा ‘मेरा बेटा उस समय 12 साल का था और उसे पता था कि ये सब क्या हो रहा है। उसके लिए ये कोई भी हैरान करने वाली बात नहीं थी। उसे सब चीजें समझ आती थी। कहते हैं न कि जब कुछ होता है तो बच्चों को भी सब पता चल जाता है, बस हमारे साथ भी वो ही था।'

यह भी पढ़ें: अपनी जिद पूरी करने के लिए संजय दत्त करने लगते थे ये काम, माता-पिता को झेलनी पड़ी शर्मिंदगी

वहीं, मलाइका ने अपने तलाक को लेकर एक बार कहा था कि हम इस रिलेशन से खुश नहीं थे। हम एक-दूसरे को खुश नहीं रख पा रहे थे जिसकी वजह से आसपास के लोगों पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा था। बता दें कि अरबाज से तलाक के बाद मलाइका एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। अर्जुन उनसे उम्र में काफी छोटे हैं लेकिन दोनों एक-दूसरे से इतना प्यार करते हैं कि उम्र को बीच में नहीं आने दिया। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं। वहीं, अरबाज खान जिंदगी में मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी की एंट्री हुई।