
नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री से कितने ही अफेयर के चर्चे होते रहते हैं। कईयों में सच्चाई होती है तो कई महज अफवाह निकलती हैं। ऐसी ही एक खबर उड़ी थी कि एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। खबर तो ये भी थी कि विक्की कौशल और हरलीन सेठी का ब्रेकअप कटरीना और विक्की की नजदीकियां थीं। इन्हीं खबरों के बीच अब विक्की और कटरीना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर एक बार फिर दोनों के अफेयर के चर्चे बी-टाउन में होने लगे हैं। दरअसल, । बीते दिनों अपने किसी कॉमन फ्रेंड की दिवाली पार्टी में दोनों ही स्टार ने शिरकत की थी। पार्टी खत्म होने के बाद दोनों एक साथ ही बाहर निकले भी। लेकिन वहां मीडिया को देखते ही दोनों अलग-अलग हो गए। देखिए वीडियो-
पार्टी से बाहर निकलते ही कटरीना पापराज्जी से छुप गईं और विक्की कौशल भी कटरीना को इग्नोर करते हुए अकेले अपनी कार में बैठकर आगे निकल गए। लेकिन दीवार के पीछे छिपी कटरीना कैफ का लहंगा ये बता रहा था कि कटरीना वहां छिपी हैं। इसके बाद कटरीना की गाड़ी वहां पहुंचती है और वो अपनी कार में बैठकर आगे निकल गई। वहां मौजूद फोटोग्राफर्स ने ये पूरा नजारा अपने कैमरे में कैद कर लिया। लोगों को ये समझ नहीं आ रहा है कि अगर दोनों सिर्फ दोस्त ही हैं तो इसमें छिपने वाली क्या बात थी।
वैसे दीवाली की इस पार्टी में कटरीना ने एक और वजह से सुर्खियां बटोरीं और वो वजह है कटरीना का लुक। पार्टी में कटरीना रेड कलर के लंहगे में नजर आईं। कटरीना लाल लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही थीं। जिसने भी कटरीना को देखा वो बस उन्हें देखता ही रह गया।
Published on:
28 Oct 2019 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
