30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

16 लाख में बिक रहा है अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट का टिकट, झल्लाए फैंन ने पूछे अजीबो गरीब सवाल

अरिजीत सिंह की आवाज का हर कोई मुरीद है। इनकी आवाज में एक अलग ही नशा है। इनके लाइव कॉन्सर्ट को सुनने के लिए लोग बेताब रहते हैं, लेकिन हाल ही में सिंगर के कॉन्सर्ट के टिकट के रेट सुन लोगों के तोते उड़ गए और लोग अजीबोगरीब सवाल पूछने लगे।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Nov 28, 2022

arijit singhs concert ticket

arijit singhs concert ticket

अरिजीत ने अपनी गायकी की दम पर बॉलीवुड में अपना एक अलग ही मुकाम हासिल किया। आज उनकी तुलना रफी, किशोर, सोनू निगम जैसे दिग्गज गायकों से होती है। आज आप किसी भी शख्स की गानों की प्लेलिस्ट खोल कर देख लीजिए सबसे ऊपर अरिजीत के गान ही मिलेंगे। इसके चलते ही उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में है।

वैसे तो लोग इन्हें कहीं भी और कभी सुनना पसंद करते हैं, लेकिन अगर इन्हें लाइव सुनने को मिल जाए तो बात ही और है। अगर आप बी ऐसे मौके की तलाश में हैं तो अरिजीत (Arijit Singh) जल्द ही इंडिया टूर करने जा रहे हैं। इस दौरान वो कई जगह लाइव परफॉर्म देंगे, जिसके टिकट मिलने भी शुरू हो गए हैं। मगर पब्लिक का सिर तब चकराया जब उन्होंने टिकट के प्राइज देखे।

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सिंगर के आनेवाले पुणे कॉन्सर्ट की टिकट की कीमत 16 लाख रुपये तक है, जिसे देख लोगों को चक्कर आ रहा है।

यह भी पढ़ें- बल्ला थामे जान्हवी कपूर को देख लोगों ने लिए मजे

अरिजीत सिंह अगले साल जनवरी में पुणे के द मिल्स में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करेंगे। स्टैंडिंग एरिया की कीमत 999 रुपये से शुरू होती है और एरिना में प्रीमियम लाउंज के लिए 16 लाख रुपये तक जा रही है।

999 वाला टिकट को 'ब्रॉन्ज' कैटेगरी का है, जो स्टैंडिंग एरिया के लिए है। यानी लोग स्टेज के सामने खड़े होकर अरिजीत को परफॉर्म करते देख पाएंगे।

वहीं सिल्वर कैटेगरी का टिकट 1999 रुपए का है, जिसमें आपको खड़े होकर कॉन्सर्ट देखना होगा हालांकि इसमें कुछ और सुविधाएं भी मिलेंगी। तीसरा टाइप है 'गोल्ड'। इसकी कीमत है 4999। ये सीटिंग एरिया के लिए है। मगर ये लिमिटेड टिकट है।

चौथा टाइप है Platinum Left और Platinum Right। ये दोनों सीटिंग एरिया के लिए है। इनकी प्राइस 6999। पांचवां टिकट टाइप है Diamond Left और Diamond Right। इसमें भी आप बैठकर कॉन्सर्ट एंजॉय कर पाएंगे। कुछ खाने-पीने का भी इंतज़ाम रहेगा। इसकी कीमत है 8999।

छठा और सबसे महंगा है Premium Lounge। इसके चार सेक्शन हैं PL-1, PL-2, PL-3, PL4। PL-2 की टिकट है 14 लाख रुपए की। PL-3 के टिकट की कीमत है 12 लाख रुपए. और PL-4 के लिए आपको 10 लाख रुपए चुकाने पड़ेंगे। इन लाउंज में 30-40 लोगों के बैठने की जगह है। साथ में खाना-पीने का तगड़ा बन्दोबस्त होगा।

वहीं PL-1 के लिए आपको 16 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इसमें अनलिमिटेड खाना (3 शाकाहारी, 3 नॉन-वेज स्टार्टर्स, 2 वेज, 2 नॉन-वेज मेन कोर्स और 1 इंटरनेशनल मिठाई) के साथ 40 लोग। इसके साथ शराब और बियर भी मिलेगी।

इस तरह से टिकट के पैसे में बढ़ोतरी देखकर फैंस काफी निराश हैं। लोग इसपर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। ये कमेंट्स पढ़कर आपकी हंसी छूट जाएगी।

एक यूजर ने लिखा, 'मुझे अरिजीत सिंह से प्यार है लेकिन मैं इतना खर्च नहीं करूंगी।'

एक यूज़र ने लिखा, '16 लाख में हमारे घर में आकर गाना सुनाना चाहिए।'

एक अन्य ने लिखा- 'यहां Spotify Premium के पैसे नहीं है अरिजीत की कॉन्सर्ट के लिए कहां से लाऊं?'

एक ने लिखा - '16 लाख में खुद का एक अरिजीत पैदा कर दूंगा।'

यह भी पढ़ें- कृति सेनन और प्रभास एक दूसरे को कर रहे हैं डेट?