26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेट पर वापसी कर बोले Arjun Kapoor- ऐसा लगा जैसे बच्चे को चॉकलेट की दुकान में छोड़ दिया, जैकलीन का भी कमबैक

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ( Arjun Kapoor ) और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस ( Jacqueline Fernandez ) ने काम पर वापसी की है। पहले दोनों ही कोरोना के चलते काम से दूर हो गए थे। अब दोनों अपने-अपने काम को फिर से शुरू कर चुके हैं। उन्होंने फोटोज शेयर कर इसकी खुशी जाहिर की है।

2 min read
Google source verification
सेट पर वापसी कर बोले अर्जुन, बोले- ऐसा लगा जैसे किसी बच्चे को चॉकलेट की दुकान में छोड़ दिया, जैकलीन ने भी शुरू की शूटिंग

सेट पर वापसी कर बोले अर्जुन, बोले- ऐसा लगा जैसे किसी बच्चे को चॉकलेट की दुकान में छोड़ दिया, जैकलीन ने भी शुरू की शूटिंग

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ( Arjun Kapoor ) और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ( Jacquline Fernandez ) ने काम पर वापसी की है। अर्जुन को कोरोना संक्रमण हुआ था, जिसके बाद उन्होंने शूटिंग नहीं की थी। वहीं, जैकलीन के क्रू में कुछ मेंबर्स पॉजिटिव आए थे, इसके चलते शूटिंग बंद थी। अब वह भी काम पर लौट आईं हैं और काफी खुश हैं।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड प्रोडक्शन हाउसेज ने किया चैनलों पर केस, Kangana Ranaut बोलीं- मुझ पर भी केस कर दो, जब तक जिंदा हूं...

'सेट पर बिताता था ज्यादा समय'
अर्जुन ने कहा, 'मुझे शूटिंग के लिए सेट पर एक बार फिर से वापस लौट कर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। जैसा कि मुझे याद है कि शूटिंग का सेट लंबे समय से मेरा एक घर रहा है। मैं जब एक अभिनेता नहीं था तब भी मैं अपना ज्यादातर समय सेट पर ही बिताया करता था और दूसरे लोगों से प्रेरित होता।'

यह भी पढ़ें: मां बनने के बाद Sapna Choudhary की शादी की फोटोज आई सामने, जनवरी में की थी गुपचुप शादी

'सेट की आ रही थी याद'
अभिनेता ने कहा,'इस साल इस महामारी ने हम सबको भारी ठेस पहुंचाई है। साथ ही मेरी लड़ाई दो दोगुनी हो गई जब मैं ही इस वायरस से संक्रमित हो गया। मुझे सेट पर आने की बहुत याद आ रही थी। अब मेरा कोरोना वायरस का परीक्षण नकारात्मक आ गया है। मुझे खुशी है कि मैं अपने आपको वहां देख रहा हूं, जहां का मैं हूं।'

'बहुत चीजें सीखीं'

अर्जुन का कहना है,'आज मैं सेट पर वापस आया हूं, तो ऐसा लग रहा है जैसे किसी बच्चे को चॉकलेट की दुकान में छोड़ दिया हो। रचनात्मक लोगों से बातचीत करना, नई-नई चीजें सीखना और अपने अभिनय को हर रोज बेहतर बनाना, ये सब चीजें मैं बहुत याद कर रहा था। शूटिंग पर वापस लौट कर मैं बहुत उत्साहित हूं।'

कोविड केस के चलते बंद हुई थी शूटिंग

जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर अपनी टीम के साथ सेट पर वापस आने के एक वीडियो साझा किया। वीडियो में, जैकलीन शूटिंग के लिए तैयार होने के दौरान खुशी और उत्साह के साथ चुलबुलाती हुई नजर आ रही हैं। कुछ दिन पहले, अभिनेत्री की शूटिंग अचानक रुक गई थी, क्योंकि शूट के कुछ क्रू मेंबर कोविड -19 पॉजिटिव हुए थे। सभी आवश्यक सावधानियों के साथ और सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जैकलीन ने आखिरकार ब्रांड और विज्ञापनों की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है।

जैकलीन के आगामी प्रोजेक्ट

अभिनेत्री ने हाल ही में अमांडा सेर्नी के साथ पॉडकास्ट के लिए शूटिंग की, जो जल्द ही रिलीज़ होगी। अपने मानवीय पहलू के कारण, उन्होंने कुपोषण के खिलाफ लड़ाई पर ‘एक्शन अगेंस्ट हंगर फाउंडेशन’ के साथ भी भागीदारी की है। जैकलीन अपनी अगली ‘किक 2’ ( Kick 2 ) में सलमान खान ( Salman Khan ) के साथ नजर आएंगी। वह सैफ अली खान और अर्जुन कपूर के साथ ‘भूत पुलिस’ में भी अभिनय करेंगी।