
Arjun kapoor
अभिनेता अर्जुन कपूर ने सोमवार को सभी लोगों से मतदान करने की अपील की और कहा कि लोग उस बदलाव को लाने में मदद करें, जिसे वह देखना चाहते हैं। यहां अर्जुन ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, 'हर कोई जो घर में बैठ कर इंटरनेट और ट्विटर के माध्यम से यह सोच रहा है कि भारत में बदलाव होना चाहिए.. प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करना चाहिए, ताकि वह बदलाव का हिस्सा बन सके।'
उन्होंने कहा, 'कहावत है कि आप को उसी तरह के नेता मिलते हैं, जिसके आप हकदार हैं। यह सुनिश्चित करें कि आपका वोट अर्थवान बने। हर एक वोट मायने रखता है। इस साल का चुनाव यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि हमारा भविष्य पिछले कई सालों की तुलना में अधिक बेहतर बने।'
उन्होंने कहा, 'दुनिया में भारत को सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में जाना जाता है। हमें वोट करना ही होगा।' जिन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है, उनके बारे में पूछे जाने पर, अर्जुन ने कहा, "अगर हम इस बारे में बात करना शुरू करते हैं, तो इसमें पूरा दिन लग सकता है। हमें मतदान के बारे में सोचना चाहिए।' अर्जुन उन हस्तियों में से एक हैं, जिन्होंने घर से बाहर आकर अपना वोट डाला, और दूसरों से भी मतदान करने का आग्रह किया।
Published on:
29 Apr 2019 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
