
arjun kapoor
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'पानीपत' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। मूवी के प्रमोशन के दौरान अभिनेता ने बताया कि कॅरियर के शुरुआती दिनों में उन्हें असफलता ही मिली थी। उन्होंने कहा कि मेरी फोटो देकर ही निर्माता मुझे रिजेक्ट कर देते थे। इस मौके पर उन्होंने ऐसी घटना के बारे में बताया। जिसमें उन्हें बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था।
अर्जुन ने बताया, 'पहली बार आदित्य चोपड़ा ने मेरी तस्वीरें देखीं और उन्होंने मुझे रिजेक्ट कर दिया था। मैं उनके क्रू का हिस्सा था। जब उन्होंने मुझे पर्दे के पीछे लगातार काम करते हुए देखा और एक कलाकार के तौर पर मैं कड़ी मेहनत कर रहा था और टीम के सदस्य के तौर पर वह मुझे देख रहे थे। इसके बाद उन्होंने मुझे 'इश्कजादे' का हीरो बनाने का फैसला किया। मुझे लगता है उन्होंने मुझे मेरे करिश्मे, मस्ती और छिछोरेपन के लिए चुना।'
आपको बता दें कि अर्जुन की हाल ही फिल्म 'पानीपत' रिलीज हुईं हैं। इसमें उनके अलावा कृति सनन और संजय दत्त की अहम भूमिका हैं। इस फिल्म के सीन को लेकर हाल ही में बवाल भी हुआ था।
Published on:
14 Dec 2019 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
