16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अर्जुन कपूर बोले- बहन अंशुला ने मेरे लिए बहुत सारे त्याग किए हैं

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर का कहना है कि मेरी बहन अंशुला ने बहुत सारे त्याग किए हैं। वह मेरे जीवन को खुद के जीवन की तरह देखती हैं। वह घर चलाती हैं जिससे कि मैं काम कर सकूं।

2 min read
Google source verification
arjun_kapoor.png

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला कपूर दोनों एक-दूसरे को बहुत प्यार करते हैं और सपोर्ट करते हैं। उनकी मां का साल 2012 में निधन हो गया था। हाल ही एक इंटरव्यू में अर्जुन ने कहा कि उनकी बहन अंशुला ने उनके लिए बहुत सारे त्याग किए हैं और घर संभालती हैं जिससे वह काम कर सके।

अर्जुन कपूर ने रेडिया होस्ट सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में अपनी बहन के त्याग को लेकर बात की। जब उनसे पूछा गया कि एक ऐसा व्यक्ति बताइए जिसने आपके सपनों को अपना बना लिया हो? इस पर अर्जुन ने बहन अंशुला का नाम लिया। उन्होंने कहा,'मैं और मेरी बहन अंशुला ने बहुत सारे त्याग किए हैं। उसने अमरीका में एक कोर्स किया, ग्रेजुएट हुईे और इसलिए भारत लौट आईं कि मुझे अकेलापन महसूस न हो। वह मेरे जीवन को खुद के जीवन की तरह देखती हैं। वह घर चलाती हैं जिससे कि मैं काम कर सकूं। बिना मां-पिता के रहना आसान नहीं होता है। कम से कम एक बच्चे को थोड़ा सा जिम्मेदार होना चाहिए जिससे कि दूसरा एंजॉय कर सके, बेफिक्र रह सके और बिना जिम्मेदारी के भाव के दुनिया से लड़ सके। क्योंकि एक्टिंग करना, मतलब दुनिया से भिड़ना। आपको अलग-अलग जगह अलग-अलग समय पर जीना होता है, इसलिए मुझे लगता है कि उसने बहुत त्याग किया है।'

यह भी पढ़ें : कोरोनावायरस होने की वजह से खत्म कमजोर हो गया था Arjun Kapoor का शरीर, धोने पड़ते थे बर्तन और बाथरूम

अर्जुन का कहना है कि उनकी मां के निधन के बाद उनका घर में मन नहीं लगता। इसलिए उन्होंने अपने आप को काम में व्यस्त रखने और उस घटना की याद नहीं आने देने के लिए 6 फिल्में साइन कर लीं। हाल ही में अर्जुन ने मदर्स डे से एक दिन पहले एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने मां को याद किया था। उन्होंने लिखा था,'कल मदर्स डे था जिससे मैं बहुत नफरत करता हूं, कल मुझे एक्टर बने 9 साल हो जाएंगे लेकिन मैं मां तुम्हारे बिना खोया हुआ हूं। जैसे इस तस्वीर में, मैं उम्मीद करता हूं कि आप उपर से मुझे देख रही होंगी और मेरी पीठ थपथपा रही होंगी।'

यह भी पढ़ें : Arjun Kapoor मां के जन्मदिन पर हुए इमोशनल, वीडियो शेयर कर बोले- 'नहीं है जिंदगी का भरोसा'

गौरतलब है कि हाल ही अर्जुन की नई मूवी 'सरदार का ग्रैंडसन' ओटीटी पर रिलीज हुई है। इसमें उनके साथ रकुलप्रीत सिंह और नीना गुप्ता प्रमुख भूमिकाओं में हैं। एक्टर की अपकमिंग मूवीज में 'भूत पुलिस' और एक विलेन रिर्टन्स' हैं।