20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर परिणीति संग दोबारा काम करने से क्यों घबराते हैं अर्जुन, जानें वो वजह

यह दोनों कलाकार फिल्मकार दिबाकर बनर्जी की आगामी फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' में साथ काम कर रहे हैं...

less than 1 minute read
Google source verification
arjun kapoor

arjun kapoor

अभिनेता अर्जुन कपूर का कहना है कि उन्हें परिणीति चोपड़ा के साथ दोबारा काम करने के दौरान सहजता व असहजता दोनों भावनाएं ही महसूस होने वाली हैं। यह दोनों कलाकार फिल्मकार दिबाकर बनर्जी की आगामी फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' में साथ काम कर रहे हैं।

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on


परिणीति के साथ अर्जुन ने साल 2013 की फिल्म 'इशकजादे' में काम किया था, दोबारा काम करने के बारे में पूछे जाने पर अर्जुन ने मुंबई से आईएएनएस को बताया, "हम दोनों ही उत्साहित हैं। हम इशकजादे के बाद से ही संपर्क में हैं। लेकिन हमने बहुत समय से साथ में काम नहीं किया है। इस बीच हमने एक विज्ञापन किया था। इसके बाद भी दोबारा साथ काम करने को लेकर सहजता व घबराहट दोनों महसूस होंगी।"


अर्जुन ने कहा कि वह परिणीति के काम में वृद्धि को देखने को उत्साहित हैं। फिल्म के बारे में पूछे जाने पर अर्जुन ने कहा, "यह बहुत चुनौतीपूर्ण होने वाली है और दिबाकर बनर्जी के कारण एक कलाकार के रूप में हम दोनों के लिए यह अलग अनुभव होगा। मुझे लगता है कि यह बहुत चुनौतीपूर्ण व आकर्षक पटकथा है, इसलिए हम दोनों के लिए दोबारा एक साथ और दिबाकर के साथ काम करना अपने आप में उत्साहित करने वाला है।"