
shalini pandey
Arjun Reddy Fame Shalini Pandey: एक्ट्रेस शालिनी पांडे हाल ही में फिल्म ‘महाराज’ (Maharaj) में दिखाई दी थीं। ये आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म है और इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा चुका है। इसमें शालिनी ने जुनैद की लव इंटरेस्ट का रोल प्ले किया है।
इस मूवी में इन्होंने चरण सेवा वाले सीन की वजह से सुर्खियां बटोरीं थी। शालिनी ने एक इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कई खुलासे किए हैं।
शालिनी पांडे (Shalini Pandey) लंबे अरसे से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्हें फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ में विजय देवरकोंडा के साथ प्रीति की भूमिका के याद किया जाता है। ‘अर्जुन रेड्डी’ (Arjun Reddy) संदीप रेड्डी वांगा द्वारा लिखित और निर्देशित एक रोमांटिक ड्रामा है। इसे हिंदी में ‘कबीर सिंह’ के नाम से बनाया जा चुका है।
शालिनी से जब पूछा गया कि उन्हें कियारा आडवाणी जैसी पहचान क्यों नहीं मिली, जबकि पहले वो प्रीति का रोल प्ले कर चुकी थीं। इस पर एक्ट्रेस ने कहा- "उस समय मुझे वाकई बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा था। इंडस्ट्री में नई होने और दक्षिण की भाषा से अपरिचित होने के कारण मेरे मैनेजर्स ने मेरी अनुभवहीनता का फायदा उठाया और मुझे ऐसे काम करने के लिए मजबूर किया, जिसमें मैं सहज नहीं थी।"
अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए शालिनी ने बताया कि वो लगातार यह समझने की कोशिश कर रही थीं कि उनसे क्या उम्मीद की जाती है। उन्होंने कहा कि एथलेटिक होने बावजूद उन्हें बॉडी शेमिंग का आज भी सामना करना पड़ता है।
शालिनी पांडे हाल ही में सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा द्वारा निर्देशित ऐतिहासिक ड्रामा ‘महाराज’ में दिखी थीं। ये 21 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है। इसके अलावा शालिनी पांडे बहुत जल्द वेब सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ और ‘बैंडवाले’ में मुख्य भूमिका निभाती दिखेंगी।
Updated on:
14 Jul 2024 01:21 pm
Published on:
14 Jul 2024 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
