
Arjun Ustara Update: बॉलीवुड एक्ट्रेस अभिनेत्री तृप्ति डिमरी शाहिद कपूर के साथ पहली बार स्क्रीन साझा करने को तैयार हैं। रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' में एक्टिंग करने के बाद तृप्ति डिमरी राष्ट्रीय स्तर मशहूर हो गईं।
तृप्ति ने 2024 में विक्की विद्या का वो वाला वीडियो, बैड न्यूज़ और भूल भुलैया 3 सहित कई हिट फिल्में दीं। अब उन्होंने एक और धमाका कर दिया है। उनके हाथ एक बहुत बड़ी फिल्म लगी है।
खबर है कि तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर ने विशाल भारद्वाज की एक्शन फिल्म ‘अर्जुन उस्तरा’ को साइन किया है। इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2025 से शुरू होने की उम्मीद है। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन पहले से ही चल रहा है।
यह फिल्म 6 जनवरी, 2025 से फ्लोर पर आने वाली है। बताया जा रहा है कि फिल्म के लिए एक बड़ा स्टूडियो बनाया गया है, जो इसके विजन को पूरा करने में मदद करेगा। शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की इस फिल्म के लिए एक भव्य सेट का निर्माण किया जा रहा है।
यह फिल्म स्वतंत्रता के बाद के युग में अंडरवर्ल्ड की पृष्ठभूमि पर आधारित है। निर्माताओं की कोशिश है कि इस फिल्म की शूटिंग को जल्द पूरा करके इसे 2025 में ही एक भव्य रिलीज दिया जाए। तृप्ति डिमरी इन दिनों सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ अपनी आने वाली फिल्म धड़क 2 की शूटिंग में बिजी हैं। यह फिल्म 2018 की हिट धड़क का सीक्वल है।
Published on:
07 Dec 2024 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
