
arrest jubin nautiyal trending on twitter because of wanted criminal jai singh connection with concert
जुबिन नौटियाल के चाहने वालों की संख्या लाखों में है। इनकी मधुर आवाज का हर कोई कायल है। इसका को भी गाना मिनटों में वायरल हो जाता है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर सिंगर को अरेस्ट करने की मांग उठ रही है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है तो चलिए हम बताते हैं। दरअसल में सिंगर अपने अगले कॉन्सर्ट की वजह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया तो कुछ ने पुलिस से उन्हें अरेस्ट करने की मांग भी की।
जुबिन का यूएस में जल्द ही कॉन्सर्ट होने वाला है। कॉन्सर्ट का एक पोस्टर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में ऑर्गनाइजर के नाम को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस पोस्टर को रेहान सिद्दीकी नाम के शख्स ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है- 'मेरे फेवरेट सिंगर हॉस्टन आ रहे है. ग्रेट जॉब जय सिंह. तुम्हारी शानदार प्रजनटेशन का इंतजार कर रहे हैं.' इस ट्वीट के कैप्शन में जय सिंह नाम की वजह से जुबिन नौटियाल को ट्रोल किया जा रहा है।
बस फिर क्या था जय सिंह (Jai Singh) के नाम पर ही ये सारा बवाल खड़ा हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जय सिंह वॉन्टेड मुस्टंडा है जिसे 30 साल से पुलिस तलाश रही है। उस पर ड्रग तस्करी से खालिस्तान को सपोर्ट करने समेत कई गंभीर आरोप हैं। जय मुख्य रूप से पंजाब का रहने वाला है लेकिन अब यूएस में रह रहा है।
जय सिंह का जुबिन नौटियाल के कॉन्सर्ट में शामिल होने की वजह से जुबिन को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर #ArrestJubinNautiyal भी ट्रेंड हो रहा है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए ढेर सारे यूजर्स ने आरोप लगाया कि जुबिन नौटियाल देशद्रोहियों के कॉन्सर्ट को करते हैं। ये देश के खिलाफ है और ऐसे में जुबिन नौटियाल को गिरफ्तार करना चाहिए।
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर जुबिन के इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा- 'ये बॉलीवुड का असली फेस है।'
एक यूजर ने लिखा- 'जो भी गलत काम करे उन सभी को जेल में डालना चाहिए. फिर चाहे वो आम आदमी हो या फिर सेलिब्रिटी।
यूजर ने लिखा- 'ये एक ब्लैकलिस्टेड पर्सन के साथ काम कर रहे हैं। बहुत ही शर्मनाम है।' #ArrestJubinNautiyal
Published on:
10 Sept 2022 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
