6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाइनीज प्रोडक्ट के बायकॉट का बॉलीवुड का समर्थन, अरशद-मिलिंद-रणवीर ने कही ये बात

बॉलीवुड से हैशटैगबॉयकॉटचाइना को सपोर्ट मिल रहा है। अरशद वारसी, मिलिंद सोमन और रणवीर शौरी जैसे सितारें कैम्पेन बॉयकॉट चाइना में शामिल हुए हैं।

2 min read
Google source verification
Arshad Warsi Milind Soman Ranveer Shorey

Arshad Warsi Milind Soman Ranveer Shorey

इन दिनों सोशल मीडिया पर हैशटैगबॉयकॉटचाइनीजप्रोडक्ट्स ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग के जरिए सभी चाइनीज प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से मना कर रहे हैं। बॉलीवुड से भी इस हैशटैग को सपोर्ट मिल रहा है। अरशद वारसी, मिलिंद सोमन और रणवीर शौरी जैसे सितारें कैम्पेन बॉयकॉट चाइना में शामिल हुए हैं।

अरशद वारसी ने भी कहा कि वह भी अब चाइनीज प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बंद करेंगे। उन्होंने ट्वीट किया, जो भी चीज चाइनीज है, मैं उसका इस्तेमाल धीरे-धीरे बंद करने जा रहा हूं। अब क्योंकि हमारी जिंदगी में कई ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जो चाइनीज हैं, तो इसमें थोड़ा वक्त लगेगा। हालांकि मैं जानता हूं कि एक दिन मैं चाइनीज फ्री जरूर हो जाऊंगा। आपको भी ऐसा ट्राई करना चाहिए।

अरशद से पहले मॉडल-एक्टर मिलिंद सोमन ने भी इससे पहले ऐलान किया कि अब वह टिक टॉक का इस्तेमाल नहीं करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने ट्वीट किया, अब मैं टिक टॉक पर नहीं हूं। साथ ही उन्होंने बॉयकाट चीनी उत्पाद का हैशटैग भी इस्तेमाल किया। रणवीर शौरी भी इस कैम्पेन में शामिल हो गए है। उन्होंने लिखा, 'बिल्कुल, बेशक। हैशटैगबॉयकॉटचाइना।'

चीन और भारत के बीच जारी सीमा विवाद की लहर भारत में चीनी उत्पादों पर देखी जा रही है। इंजीनियर से शिक्षाविद् बने सोनम वांगचुक ने एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया था। जिसमें उन्होंने भारतीय नागरिकों से टिक टॉक और चीनी उत्पाद के बहिष्कार करने की अपील की। वीडियो सामने आने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने इसका समर्थन किया है।

बता दें कि चाइनीज प्रोडक्ट्स के बहिष्कार की बात तब शुरू हुई जब इंजीनियर सोनम वांगचुक एक वीडियो पोस्ट किया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इस वीडियो में उन्होंने कहा था कि भारतीय नागरिकों से टिक टॉक और चीनी उत्पाद के बहिष्कार करने की अपील की। आर्थिक तौर पर कमजोर होने के बाद वह खुद बातचीत के लिए सामने आएगा। बता दें कि सोनम वांगचुक वही शख्स हैं जो आमिर खान की फिल्म '3 ईडियट्स' के लिए प्रेरणा बने थे।