9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरशद वारसी ने उड़ाया पाकिस्तान का मजाक, वीडियो शेयर कर लिखा- ‘पाक ने भी लॉन्च किया रॉकेट’

हाल ही में अरशद वारसी ने अपने ट्विटर अकाउंस से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में .....

2 min read
Google source verification
arshad warsi

arshad warsi

बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैंं। अरशद ने हाल ही में अपने सोशल अकाउंट पर मजाकिया पोस्ट डालकर सभी को हंसा रहे हैं। यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी वह ऐसा कर चुके हैं। इस बार उन्होंने एक मजाकिया वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान का जमकर मजाक उड़ाया है।

हाल ही में अरशद वारसी ने अपने ट्विटर अकाउंस से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कुछ लो एक रॉकेट की डिजाइन के गुब्बारे में हवा में उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। दिखने में तो यह वीडियो पाकिस्तान का लग रहा है लेकिन कुछ लोग यह भी कह रहे है कि यह वीडियो पड़ोसी देश बांग्लादेश का है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा हैं और लोग इसके खूब मजे ले रहे है।

अरशद ने इस विडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे बिल्कुल नहीं पता था कि पाकिस्तान ने भी एक रॉकेट लॉन्च किया था।' ट्विटर पर इस विडियो के शेयर होते ही फैन्स जमकर मजे ले रहे है।
हालांकि अरशद के पाकिस्तानी फैन्स ने उन्हें ट्रोल कर रहे है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अरशद जल्द ही अनीस बज्मी की फिल्म 'पागलपंती' में नजर आएंगे। इस फिल्म में अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज, कृति खरबंदा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।