
नई दिल्ली। कोई काम छोटा नही होता। हर काम को इमानदारी से करने की चाहत बनाने वाले इस अभिनेता की जैसी सोच रही है आज उसे उतनी ही बड़े फिल्मों में काम मिल रहा है हम बात कर रहे है। अरशद वारसी की जिन्होनें सेल्समैन की नौकरी से करियर शुरू की। हिंदी सिनेमा में अरशद को जब भी जिस तरह का किरदार मिला उसे उन्होंने बाखूबी निभाया है। अब वह जल्द ही एक और कॉमेडी फिल्म पागलपंती में नजर आने वाले हैं।
सेल्समैन की नौकरी से लेकर एक मशहूर अभिनेता के तौर पर पहचान बनाने वाले अरशद का मानना है कि एक अभिनेता के तौर पर अभिनेता को वही करना चाहिए जो लेखक और निर्देशक उनसे करवाना चाहता है नाकि जो अभिनेता करना चाहता है। अभिनेता अरशद वारसी ने एक इटरव्यू के दौरान बताया वह किसी भी फिल्म की शूटिंग के लिए घर से तब ही निकलते हैं जब वह फिल्म उनके अंदर अपना प्रभाव छोड़ जाती है। उन्होंने कहा, लालच और चाहत के साथ मै फिल्मों के पीछ नही भागता। कोई सीमा नहीं है। मैं संतुष्ट हूं और मुझे कोई परवाह नहीं है।
पागलपंती जैसी फिल्म का इंतजार रहा
पागलपंती फिल्म के बारे में उन्होने बताया कि लंबे समय बाद फिर मुझे ऐसी फिल्म मिली है जहां मुझे खुलकर कॉमेडी करने का मौका मिला है। हर निर्देशक का अपना काम करवाने का तरीका होता है। लेकिन पागलपंती के निर्देशक अनीस बज्मी ने किसी को भी बांधकर नहीं रखा। मुन्नाभाई में मुझे ऐसा मौका मिला था जहां राजू हिरानी ने मुझे खुलकर कॉमेडी करने की छूट दी थी। और इस फिल्म में भी मुझे कॉमेडी करने का भरपूर मौका मिला है।
अरशद इस समय अपनी फिल्म पागलपंती के प्रचार में व्यस्त हैं जो 22 नवंबर को रिलीज होने वाली है।
बता देेेें कि अरशद इस समय अपनी फिल्म पागलपंती के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं यह फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होने वाली है।
Updated on:
20 Nov 2019 12:41 pm
Published on:
20 Nov 2019 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
