
arshad warsi and amitabh bachchan
आज बॅालीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन का 75 वां जन्मदिन हैं। लेकिन आज भी वे इस इंडस्ट्री में बड़ी शान से अपना पैर जमाकर खड़े हैं। अमित जी के चहरे की चमक और शान आज भी बरकरार है। बिग बी के जन्मदिन पर मानों पूरा बॅालीवुड उन्हें दुआ दे रहा है। ऐसे में हाल में बॅालीवुड लाइफ ने एक ऐसे शख्स से मुलाकात की जो की आज भी अमिताभ बच्चन की पूजा करता है। जी हां हाल में गोलमाल अगेन के इंटरव्यू के दौरान अरशद ने बताया कि वे अमिताभ जी को अपनी प्रेरणा मानते हैं। साथ ही उन्होंने बताया की उनके बर्थडे और उनकी पत्नी के बर्थडे पर अमिल जी हमेशा बर्थडे विश भेजते है।यहां तक की अमित जी बर्थडे के साथ उन्हें एनिवर्सरी पर मैैसेज करना भी नहीं भूलते है।
बता दें अरशद वारसी ने अमिताभ बच्चन के प्रोडक्शन में बनी पहली फिल्म तेरे मेरे सपने से बॅालीवुड इंडल्ट्री में डेब्यू किया था। अरशद के लिए अमिताभ बच्चन किसी भगवान् से कम नहीं है।
इंटरव्यू के दौरान अरशद ने बताया कि कैसे अमिताभ बच्चन के कारण आज वो इस मुकाम पर पहुंचे हैं। अरशद ने कहां,- मेरी माने तो आज अगर मेरे बच्चे अच्छी ज़िन्दगी जीते है। महंगी कार और वॅकेशन में जाते है तो यह सब बिग बी की बदौलत है। अमित जी और जया बच्चन जी की लम्बी आयु के लिए ईश्वर से हमेशा दुआ करता रहूँगा।
बता दें इस बार बच्चन फैमिली ने अमित जी के बर्थडे पर मुंबई से कोसो दूर मालदीव्स में उनके जन्मदिन का जश्न सेलिब्रेट करने का फैसला किया है। लेकिन अमिताभ बच्चन ने यह साफ कर दिया है कि वे इस बार किसी भी तरह का जश्न नहीं सेलिब्रेट करेंगे। ना ही वे इस बार दिवाली का जश्न मनाएंगे। इसकी वजह बहू ऐश्वर्य राय बच्चन के पिता कृष्णराज राय का निधन है। वे इस साल अपने घर में किसी भी जश्न को सेलिब्रेट नहीं करेंगे।
Published on:
11 Oct 2017 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
