
Arshi Khan 5 Controversial Controversies with Prostitution Truth
Arshi Khan Controversies : राखी सावंत की तरह ही एक और कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन हैं अर्शी खान। हमेशा विवादों के चलते ही अर्शी सुर्खियों में छाई रहती हैं। लेकिन अब जल्द ही अर्शी खान अपने सबसे चर्चित पांच विवादों को एक शो के दौरान रीवील करती नजर आएंगी। दरअसल, कंगना रनौत (Kangana Ranut) के 'लॉक अप 2' (Lock Upp Season 2) के लिए अर्शी खान अपना नाम कन्फर्म कर चुकी हैं। यह शो कंटेस्टेंट्स के विवादित खुलासों के लिए भी जाना जाता है। पहले सीजन में कटेस्टेंट्स ने कई ऐसे राज खोले थे। अब देखना यह है कि लॉक अप सीजन 2 में अर्शी खान (Arshi Khan) जब 'लॉक अप 2' में कैदी बनकर आएंगी तो वह खुद को बेघर होने से बचाने के लिए अपने कौन-कौन से राज उजागर करेंगी। यह शो ही इसी बात पर बेस्ड है कि सेलेब्ल अपनी रीयल लाइफ से जुड़े सच्चे विवादों को शो के दौरान सबके सामने बताते हैं और फिर उनकी पर्सनल लाइफ लोगों के सामने किसी खुली किताब की तरह नजर आती हैं।
अर्शी खान 'बिग बॉस 11' और 'बिग बॉस 14' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं थीं। उस दौरान एक्ट्रेस ने खूब सुर्खियां भी बटोरी थीं। अब वह 'लॉक अप सीजन 2' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाली हैं। अर्शी खान ने कहां कि उन्हें रिएलिटी शोज काफी पसंद हैं और अब वह कंगना रनौत से टक्कर के लिए तैयार हैं।
अर्शी खान ने वैसे तो बिग बॉस के घर में भी खूब सनसनी मचाई थी, लेकिन उनकी निजी जिंदगी में भी काफी विवाद रहे हैं, जिनके कारण वह तहलका मचा चुकी हैं। यहां हम आपको अर्शी खान के 4 ऐसे विवाद बता रहे हैं, जिनके कारण खूब बवाल मचा था।
यह भी पढ़ें : रश्मिका मंदाना ने विजय देवरकोंडा संग लिव-इन रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी, बताया रिश्ते का सच
1 - अर्शी खान खान हमेशा से खुद को कुंवारी बताती रही हैं, लेकिन तब विवाद पैदा हो गया था जब एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने दावा किया कि अर्शी शादीशुदा हैं और उन्होंने 50 साल के एक आदमी से शादी की है। गहना वशिष्ठ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह और अर्शी भोपाल की रहने वाली हैं। वह अर्शी को स्कूल के दिनों से जानती हैं।
2 - गहना ने कहा था कि अर्शी ने बिग बॉस के घर में अपनी उम्र और पढ़ाई को लेकर तो झूठ बोला ही शादी को लेकर भी झूठ कहा। गहना वशिष्ठ के मुताबिक, अर्शी ने 50 साल के एक आदमी से शादी की थी। हालांकि अर्शी खान इससे इनकार ही करती रही हैं।
3 - अर्शी खान ने एक बार अपने उस ट्वीट से सनसनी मचा दी थी, जिसमें कहा था कि वह पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ इंटीमेट हो चुकी हैं। जबकि सच तो यह था कि अर्शी खान कभी शाहिद अफरीदी से मिली भी नहीं थीं। वहीं 2016 में अर्शी खान ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने शाहिद अफरीदी के साथ-साथ इंडियन क्रिकेट टीम के लिए कपड़े उतारे थे।
4 - अर्शी खान जब एक भोजपुरी फिल्म साइन कर रही थीं तो उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर को जोरदार थप्पड़ मार दिया था। बवाल मचा तो अर्शी ने कहा कि प्रोड्यूसर उन्हें गलत तरीके से छू रहा था।
यह भी पढ़ें: बेटी संग सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन करने पहुंची प्रियंका चोपड़ा
Updated on:
07 Apr 2023 06:43 pm
Published on:
07 Apr 2023 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
