
राखी सावंत और अर्शी खान
Rakhi Sawant Controversy: अपने उल्टे-सीधे बयानों के लिए चर्चा में रहने वाली राखी सावंत हाल ही में उमराह करके मक्का से लौटी हैं। राखी सावंत ने इस्लाम अपना लिया है और अपना नाम भी फातिमा रख लिया है। राखी सावंत उमराह करके मुंबई वापस लौटीं तो खुद को राखी नहीं फातिमा कहने के लिए कहा। इस बीच उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राखी बता रही हैं कि वो मुस्लिम क्यों बनी हैं।
अर्शी खान ने राखी सांवत को सुनाई खरी-खोटी
फिलहाल कुछ दिनों से राखी पर आदिल ने कई सारे आरोप लगाए हैं। इसी वजह से राखी ने भी आदिल को लेकर कई सारे खुलासे किए हैं। राखी को लेकर शर्लीन चोपड़ा, उनकी दोस्त राजश्री और आदिल ने कई खुलासे किए हैं। अब उनकी दोस्त अर्शी खान ने भी उन पर धर्म बदलने को लेकर कहा है कि उसको सबक मिलना चाहिए।
एक इंटरव्यू में अर्शी खान ने कहा, “राखी सांवत क्रिश्चिन भी थी, हिंदू भी थी अब वो इस्लाम धर्म में चली गई। अल्लाह, शिवजी उसको सही कर दें। आदिल खान जो बोल रहे हैं वो सही है।” साथ ही राखी पर गुस्सा करते हुए अर्शी ने कहा, “जो वो कर रही हैं वो गलत है। साथ ही उनकी दोस्त ने अगर राखी पर कोई आऱोप लगाए हैं तो वो पब्लिसिटी के लिए तो नहीं करेंगे।”
यह भी पढ़ें: Don 3 में पक्की हुई कियारा आडवाणी की एंट्री! क्या प्रियंका की कमी महसूस नहीं होने देगी एक्ट्रेस
आदिल खान को अर्शी खान ने बताया 'अच्छा इंसान'
अर्शी खान ने कहा, “आदिल जितनी बातें करता है वो मुद्दे की करता है। मैं किसी को सही गलत नहीं बोलूंगी... जो सही होगा वो जीत जाएगा। वहीं राखी ने जो आदिल पर डेढ करोड़ रुपये लेने को लेकर बात कही हैं उस पर एक्ट्रेस ने कहा, “अगर उसने लिए है तो वो वापिस कर देगा, वो ऐसा नहीं है आदिल अच्छा इंसान है। राखी भी गलत नहीं है लेकिन आदिल जो कहता है वो सही लगता है।”
Updated on:
02 Sept 2023 07:41 pm
Published on:
02 Sept 2023 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
