8 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल से बाहर आते ही आर्यन खान ने सबसे पहले किया ये काम, फैंस हुए हैरान

शाहरुख खान की दिन रात की मेहनत के बाद आर्यन को जमानत मिली और अब वो जेल से बाहर आ चुके हैं। जेल से बाहर आते ही आर्यन ने जो काम किया है उससे फैंस हैरान हैं।

2 min read
Google source verification
Aryan Khan deletes his Instagram profile picture after coming out jail

Aryan Khan

नई दिल्ली: क्रूज ड्रग्स मामले (Cruise Drugs Case) में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) आर्थर रोड जेल में करीब एक महीने से थे। शाहरुख खान की दिन रात की मेहनत के बाद आर्यन को जमानत मिली और अब वो जेल से बाहर आ चुके हैं। जेल से बाहर आते ही आर्यन ने जो काम किया है उससे फैंस हैरान हैं। आइये जानते हैं आखिर आर्यन ने ऐसा कौन सा काम किया है जिससे उनके फैंस हैरान हैं।

आखिर आर्यन ने ऐसा क्यों किया

दरअसल 23 साल के आर्यन खान ने जेल से बाहर आने के बाद सबसे पहले अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पिक्चर को डिलीट कर दिया है। जिससे उनके फैंस चकित और हैरान हैं कि आखिर आर्यन ने ऐसा क्यों किया? स्टार-किड आर्यन खान के इंस्टाग्राम पर 1.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह कभी कभी अपने इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं, लेकिन जेल में रहने के दौरान उनके अकाउंट पर कोई भी पोस्ट नहीं डाली थी और जब वह जेल से बाहर आये तो सबसे पहले अपनी प्रोफाइल डिस्प्ले पिक्चर को ही डिलीट कर दिया।

प्रोफाइल पिक को ब्लैंक छोड़ा हुआ है

इससे पहले आर्यन खान ने अपने इंस्टाग्राम पर डीपी लगा रखी थी। लेकिन ‘मन्नत’ वापस आने के बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया है और प्रोफाइल पिक को ब्लैंक छोड़ा हुआ है। हालांकि, आर्यन खान ने अपनी कोई पोस्ट डिलीट नहीं की है। उनकी सारी फोटो इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं। वैसे स्टार किड्स की तरह आर्यन खान इंस्टाग्राम पर उतने ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं। आर्यन खान इंस्टाग्राम पर 2013 में जुड़े थे। तब से आर्यन ने केवल 24 पोस्ट शेयर किए हैं।

यह भी पढ़ें: मुमताज से बात करना तो दूर, हेलो तक नहीं कहती थीं कोई एक्ट्रेस, कुर्सी लेकर बैठ जाती थीं दूर

दिग्गज कलाकारों ने किया आर्यन का स्वागत

आपको बता दें कि आर्यन को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 3 अक्तूबर को दोस्त अरबाज मर्चेंट और मॉडल मुनमुन धमेचा के साथ गिरफ्तार किया था। जेल से वापसी के बाद बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने आर्यन का स्वागत किया था और अन्य लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए उनपर प्यार लुटाया था। उनकी बहन सुहाना खान ने इंस्टाग्राम पर अपने प्यार का इजहार करने के लिए आर्यन खान की बचपन की एक तस्वीर पोस्ट की थी।

यह भी पढ़ें: जब जिद को पूरा कराने के लिए सड़क पर ही लोटने लगे थे संजय, पिता सुनील दत्त ने सुनाया था किस्सा