
Asha bhosle
आशुतोष गोवारिकर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'panipat' की शूटिंग में बिजी हैं। मल्टीस्टारर इस फिल्म में एक्टर अर्जुन कपूर, कृति सेनन, संजय दत्त, मोहनीश बहल जैसे एक्टर्स लीड रोल में हैं। हाल ही में 'पानीपत' के शूटिंग सेट पर दिग्गज सिंगर Asha bhosle पहुंची। सेट पर आशा भोसले ने ऐसा काम किया जिसे जानकार
दरअसल, आशुतोष ने बताया कि आशा भोसले ने फिल्म के एक सीन का निर्देशन किया। उन्हें ऐसा करते देख सभी हैरान रह गए। उनके इस काम को देख आशुतोष ने कहा कि आशा भोसले के पास फिल्म निर्देशन करने की भी बेहतरीन कला है। आशा ने इस दौरान कास्ट और क्रू से मुलाकात की। इन दिनों फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र के कर्जत में हो रही हैं।
आशा भोसले ने उस सीन को निर्देशन किया जो मोहनीश बहन और पद्मिनी कोल्हापुरी पर फिल्माया जा रहा था। उनके इस हुनर को देखकर मैं मान गया कि उनके अंदर भी एक डायरेक्टर है। फिल्म की बात करें ते ये 'पानीपत' की तीसरी लड़ाई पर आधारित है। जो 1971 में पानीपत में लड़ी गई थी। ये मूवी में 6 दिसंबर को रिलीज होगी।
Published on:
27 Apr 2019 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
