मुंबईPublished: May 18, 2020 11:24:39 am
Shaitan Prajapat
आशा भोसले ने अपने दशकों लंबे कॅरियर में कई अभिनेत्रियों को अपनी आवाज दी है, लेकिन उन्हें इन सभी में हेलन सबसे ज्यादा पसंद हैं।
बॉलीवुड की दिग्गज पाश्र्वगायिका आशा भोसले ने अपने दशकों लंबे कॅरियर में कई अभिनेत्रियों को अपनी आवाज दी है, लेकिन उन्हें इन सभी में हेलन सबसे ज्यादा पसंद हैं। वह मुस्कुराते हुए कहती हैं, 'वह इतनी खूबसूरत थी कि जिस पल वह कमरे में आती थी, मैं गाना रोककर उन्हें ही देखती रहती थी, बल्कि मैं तो उनसे अनुरोध करती थी कि जब मैं रिकॉडिर्ंग करूं, तो वह अंदर न आएं! क्या आप उस मशहूर कहानी के बारे में जानते हैं, जब मैंने हेलन को बताया था कि अगर मैं लड़का होती, तो उनके साथ भाग कर शादी कर ली होती! यह सच है।'