नई दिल्लीPublished: Jun 24, 2021 03:08:48 pm
Shweta Dhobhal
मशहूर प्ले बैक सिंगर आशा भोसले बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर हैं। उन्होंने अपनी कला से खूब नाम कमाया है। लेकिन आशा ताई की जिंदगी में हुए एक हादसे ने उनकी पूरी जिंदगी बदल डाली। जानिए आशा भोसले से जुड़ी एक खास बात।
नई दिल्ली। आशा भोंसले बॉलीवुड में मशहूर प्ले बैक सिंगर के तौर पर जानी जाती हैं। उन्होंने अपनी सुरीली आवाज़ से करोड़ों दिलों में जगह बनाई है। महज 10 साल की उम्र में ही आशा भोसले ने गाना गाना शुरू कर दिया था। उन्होंने 1000 से ज्यादा फिल्मों में अलग-अलग भाषाओं में 12000 से भी ज्यादा गाना गाए हैं। उन्हें उनकी खूबसूरत आवाज़ के लिए एक बार नहीं बल्कि दो बार ग्रैमी अवॉर्ड में भी नॉमिनेट गया था। आशा भोसले ने अपने प्रोफेशनल लाइफ में कई ऊंचाई दिखीं, लेकिन साल 2012 गायिकी के लिए काफी मुश्किल साबित हुआ।