scriptAsha Bhosle's daughter committed suicide by shooting herself | आशा भोसले की बेटी ने गोली मारकर कर ली थी आत्महत्या, इस हादसे से टूट गया था गायिका का दिल | Patrika News

आशा भोसले की बेटी ने गोली मारकर कर ली थी आत्महत्या, इस हादसे से टूट गया था गायिका का दिल

locationनई दिल्लीPublished: Jun 24, 2021 03:08:48 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

मशहूर प्ले बैक सिंगर आशा भोसले बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर हैं। उन्होंने अपनी कला से खूब नाम कमाया है। लेकिन आशा ताई की जिंदगी में हुए एक हादसे ने उनकी पूरी जिंदगी बदल डाली। जानिए आशा भोसले से जुड़ी एक खास बात।

Asha Bhosle's daughter committed suicide by shooting herself
Asha Bhosle's daughter committed suicide by shooting herself

नई दिल्ली। आशा भोंसले बॉलीवुड में मशहूर प्ले बैक सिंगर के तौर पर जानी जाती हैं। उन्होंने अपनी सुरीली आवाज़ से करोड़ों दिलों में जगह बनाई है। महज 10 साल की उम्र में ही आशा भोसले ने गाना गाना शुरू कर दिया था। उन्होंने 1000 से ज्यादा फिल्मों में अलग-अलग भाषाओं में 12000 से भी ज्यादा गाना गाए हैं। उन्हें उनकी खूबसूरत आवाज़ के लिए एक बार नहीं बल्कि दो बार ग्रैमी अवॉर्ड में भी नॉमिनेट गया था। आशा भोसले ने अपने प्रोफेशनल लाइफ में कई ऊंचाई दिखीं, लेकिन साल 2012 गायिकी के लिए काफी मुश्किल साबित हुआ।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.