25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छोटी ही उम्र में आशा पारेख को हो गया था डायरेक्टर से प्यार, लेकिन फिर भी पूरी जिंदगी रही कुंवारी

छोटी उम्र में आशा पारेख (Asha parekh) हो गया था डारेक्टर से प्यार डायरेक्टर नासिर हुसैन (Nasir hussian) से प्यार करने लगी थी आशा पारेख कभी शादी नहीं कर पाईं आशा पारेख (Asha parekh

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Dec 04, 2019

आशा पारेख ने कभी नहीं  की शादी

आशा पारेख ने कभी नहीं की शादी

नई दिल्ली। आशा पारेख (Asha parekh) हिंदी सिनेमा की एक दिग्गज कलाकारा के रूप में जानी जाती हैं। अपने जमाने में बैक टू बैक सुपरहिट फिल्मों की हीरोइन रह चुकी है आशा पारेख। उनकी खूबसूरती का हर कोई दिवाना था। लेकिन क्या आप जानते हैं बेहद खूबसूरत आशा पारेख और कामयाबी होने के बावजूद भी आशा पारेख को जिंदगी का सफर अकेले ही तय करना पड़ा। एक इंटरव्यू में आशा पारेख ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातों को लेकर बात की।

ये भी पढ़ें:- वेब सीरिज में लिपलॉक करती हुईं दिखाई दी श्वेता तिवारी, 'हम तुम एंड देम' में दिखाई देंगी बोल्ड अवतार में

आशा पारेख से जब शादी ना करने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ये उनकी ज़िंदगी का सबसे अच्छा फ़ैसला था। आशा ने बताया कि वो जिस शख्स से प्यार करती थीं, वो शादीशुदा थे। ऐसे में उनसे शादी करके वो घर तोड़ने वाली औरत नहीं कहलाना चाहती थीं। इसलिए उनके पास सिर्फ यही एक रास्ता था। यही एक वज़ह थी जिसकी वजह से आशा पारेख ने कभी शादी नहीं की। 2017 में रिलीज़ हुई आशा पारेख की बायोग्राफी हिट गर्ल में भी किया है। इस बायोग्राफी में आशा ने बताया कि वो फिल्ममेकर नासिर हुसैन (masir hussain) से प्यार करती थी, मगर वो पहले से ही शादीशुदा थे, जिसकी वजह से आशा ने उनसे दूरी बना ली थी। वैसे आपको बता दें कि नासिर हुसैन वही शख्स हैं जिन्होंने अपनी फ़िल्म दिल देके देखो में ब्रेक दिया, जिसमें शम्मी कपूर लीड रोल में थे। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।