scriptआशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में रचाई दूसरी शादी, जानें कौन हैं उनकी हो चुकीं दुल्हनिया | Ashish Vidyarthi got second married age of 60 know who is his bride Rupali Barua | Patrika News
बॉलीवुड

आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में रचाई दूसरी शादी, जानें कौन हैं उनकी हो चुकीं दुल्हनिया

Ashish Vidyarthi 2nd Wedding : वेटरन एक्टर आशीष विद्यार्थी ने दूसरी शादी करते हुए सभी को चौंका दिया है। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ वायरल हो रही हैं। जिसमें वह अपनी दूसरी पत्नी रुपाली बरुआ के साथ पोज दे रहे हैं।

May 26, 2023 / 08:08 am

Jyoti Singh

ashish_vidyarthi_got_second_married_age_of_60_know_who_is_his_bride_rupali_barua.png
बॉलीवुड फिल्मों में विलेन बनकर लोगों का मनोरंजन करने वाले वेटरन एक्टर आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) ने दोबारा शादी कर लोगों को चौंका दिया है। एक्टर 60 साल के हैं और खबरों की मानें तो उन्होंने सीक्रेटली इंटीमेट सेरेमनी में दूसरी शादी कर ली है। उनकी शादी की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो लोग भी हैरान रह गए। बता दें कि आशीष विद्यार्थी ने असम की राजधानी गुवाहाटी की रहने वाली फैशन डिजाइनर और बिजनेसवुमन रुपाली बरुआ (Rupali Barua) से शादी की है।
https://twitter.com/hashtag/AshishVidyarthi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आशीष विद्यार्थी ने 25 मई को कोर्ट में अपने दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में रूपाली बरुआ से शादी की है। जिसकी कुछ तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। तस्वीरों को देखने के बाद हर कोई हैरान है। जिसमें दूल्हा बने आशीष अपनी दुल्हनियां के साथ पोज दे रहे हैं।
दोनों ने कोलकाता में शादी की है। सोशल मीडिया पर सामने आई में रुपाली असम की ट्रेडिशनल वाइट और गोल्डन मेखला चादर में दिखीं। वहीं, आशीष ने केरल के ट्रेडिशन को ध्यान में रखते हुए इसी कलर की मुंडू पहनी है। तस्वीरों में दोनों गले में वरमाला पहने हुए कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं।
यह भी पढ़े – प्रेग्नेंट हैं अंकिता लोखंडे! एक्ट्रेस ने साड़ी के पल्लू से छिपाया बेबी बंप

जाहिर है कि एक्ट्रेस शकुंतला बरुआ की बेटी राजोशी बरुआ आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी हैं। राजोशी पेशे से एक्ट्रेस, सिंगर और थ‍िएटर आर्स्ट‍िस्ट हैं। हालांकि दोनों की शादी लंबे समय तक टिक नहीं सकी। जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे संग तलाक लेकर अपनी राहें अलग कर ली।
https://twitter.com/Chrissuccess/status/1661719023254659072?ref_src=twsrc%5Etfw
शादी के बाद आशीष विद्यार्थी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, ‘उम्र के इस पड़ाव पर मैंने रुपाली से शादी की है और मैं बहुत खुश हूं। हमनें आज सुबह कोर्ट में शादी की है और शाम को हमनें अपने करीबियों के लिए गेट टूगेदर सेरेमनी रखी है।’ वहीं रुपाली ने कहा कि, ‘हम कुछ दिनों पहले ही मिले हैं लेकिन फिर भी हमें इस रिश्ते पर विश्वास था और हमनें इसे आगे ले जाने के बारे में सोचा। हम दोनों इंटीमेट फंक्शन में शादी करना चाहते थे इसलिए हमें कोर्ट में मैरिज की।’
गौरतलब है कि आशीष विद्यार्थी ने कई फिल्मों में विलेन का रोल करते हुए पॉपुलैरिटी हासिल की है। 1986 से आशीष लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं। हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम जैसी 11 भाषाओं में आशीष ने अब तक करीब 300 फिल्मों में काम किया है। एक्टर को आखिरी बार अम‍िताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘गुडबाय’ में देखा गया था।

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में रचाई दूसरी शादी, जानें कौन हैं उनकी हो चुकीं दुल्हनिया

ट्रेंडिंग वीडियो