नई दिल्लीPublished: Jan 13, 2021 05:14:36 pm
Neha Gupta
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) के भाई और एक्टर अश्मित पटेल (Ashmit Patel) इन दिनों कई वेबसीरीज में बिजी हैं। अश्मित आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। पेशावर के बाद अब अश्मित क्राइम थ्रीलर वेब सीरीज दल्ला (Dalla) में नजर आएंगे। वैसे तो अश्मित का बॉलीवुड करियर कुछ खास सफल नहीं रहा है। अश्मित ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत इंतेहा फिल्म से की थी। हालांकि अश्मित को इस फिल्म के कुछ खास सफलता नहीं मिली थी। अश्मित अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहे हैं। फिर चाहे उनके लीक एमएमएस (Leak MMS) की बात हो या फिर उनके अफेयर्स की लंबी लिस्ट हो। अभिनेत्री रिया सेन (Riya Sen) के साथ अश्मित ने अपनी MMS खुद लीक किया था।