scriptAshok Kumar Madhubala First Horror Film Mahal In 1949 | आजाद भारत की पहली हॉरर फिल्म थी ‘महल’, 'कामिनी' की रूह ने उड़ा दी थी सबकी नींदें | Patrika News

आजाद भारत की पहली हॉरर फिल्म थी ‘महल’, 'कामिनी' की रूह ने उड़ा दी थी सबकी नींदें

Published: Aug 14, 2022 04:26:39 pm

Submitted by:

Vandana Saini

हर किसी को हॉरर फिल्में देखना पसंद होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश के आजाद होने के बाद पहली हॉरर फिल्म का नाम 'महल' था, जो साल 1949 में रिलीज हुई थी और ये उस दौर की एक बेहतरीन भूतिया फिल्म थी।

आजाद भारत की पहली हॉरर फिल्म थी ‘महल’
आजाद भारत की पहली हॉरर फिल्म थी ‘महल’
वैसे तो हिंदी सिनेमा की शुरुआत साल 1912 में हुई थी। उस दौर में कई फिल्में बनी थी, जो केवल रोमांटिक हुआ करती थी। उन फिल्मों में कोई एक्शन, रिएक्शन या डर नाम की चीज नहीं हुआ करती थीं। वो दौर ब्रिटिश हुकूमत का हुआ करता था और उस दौर में ब्लैक एंड व्हाइट फिल्में बना करती थीं। उस समय में सिनेमा में ब्रिटिश लोगों का कहीं न कहीं और कोई न कोई जुड़ाव रहता था। इसके बाद साल 1947 में आजाद हुआ है और उसके बाद फिल्मों और उनकी कहानियों में बड़ा बदलाव आया। इसके बाद आजाद भारत में एक से बढ़कर एक फिल्में बनाईं गईं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.