Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अथिया शेट्टी के लड्डू राम की मौत, पोस्ट में शेयर किया टूटा हुआ दिल

Athiya Shetty Instagram Post: सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के पालतू डॉग का निधन हो गया है। उन्होंने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

2 min read
Google source verification
Athiya Shetty Dog Dies

अथिया शेट्टी के डॉग का निधन

Athiya Shetty Dog Dies: बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटर केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी इस समय गहरे दुख में हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने जानकारी दी कि उनके लड्डू राम की मौत हो गई है। साथ ही अथिया ने लिखा कि अब उनके बिना ये घर और जिंदगी मैं सोच ही नहीं सकती। अथिया शेट्टी का इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर छा गया है। उनके फैंस भी उनके डॉग के जाने से दुखी हो रहे हैं।

अथिया शेट्टी के डॉग की हुई मौत (Athiya Shetty Dog Dies)

अथिया शेट्टी इस समय अपनी मदरहुड एंजॉय कर रही हैं। हाल में वह और केएल राहुल माता-पिता बने हैं। जहां उनके परिवार में बेटी के जन्म से खुशियां थी वहीं अब घर में मातम है। एक्ट्रेस ने अपने डॉग की मौत को लेकर पोस्ट किया है। उन्होंने उसके साथ अपनी और भाई अहान शेट्टी की कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा, "मेरे ब्रॉडी। मैं तुम्हारे बिना अपना घर और अपनी जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकती। हमारे बचपन का सबसे प्यारा और अच्छा हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद। शांति से आराम करो मेरे लड्डू राम।” साथ ही उन्होंने दिल टूटने वाली इमोजी शेयर की।

अथिया शेट्टी ने किया इमोशनल पोस्ट (Athiya Shetty Instagram Post)

अथिया शेट्टी ने आगे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने डॉग ब्रॉडी की कुछ और तस्वीरें भी शेयर की है। बता दें, अथिया शेट्टी को जानवरों से काफी प्यार है और वह चाहती हैं कि लोग जानवरों को गोद लें ताकि उन्हें भी एक परिवार मिल सके। उनके पास खुद कई डॉग हैं, जिनमें तीन ग्रेट डेन, एक पग और ब्रॉडी नाम का एक हस्की शामिल हैं। अब उनके हस्की डॉग का ही निधन हुआ है। जिसके जाने से एक्ट्रेस बेहद दुखी हैं।

अथिया शेट्टी को है जानवरों से प्यार

बता दें, अथिया शेट्टी अक्सर अपने डॉग्स के साथ इंस्टाग्राम पर कई फोटो और वीडियो शेयर करती रहती थी। यही वजह है कि लोग उनके डॉग हस्की को जानते थे।