चिरंजीवी और सलमान खान की फिल्म ‘गॉडफादर’ का गाना ‘थार मार’ दमदार फिर फैंस क्यों लगा रहे हैं लताड़?
नई दिल्लीPublished: Sep 17, 2022 01:36:20 pm
लंबे समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री के 'भाईजान' यानी सलमान खान और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म‘गॉडफादर’ को लेकर चर्चा चल रही है। बीते 13 सितंबर को इस गाने का 44 सेकेंड का वीडियो टीजर आया था, जिसके बाद फैंस गाने का इंतजार कर रहे थे। अब गाना भी रिलीज कर दिया गया है, लेकिन फैंस गाने को लेकर नाराज नजर आ रहे हैं।


audio release of salman khan chiranjeevi song thaar maar thakkar maar fans are angry
सिनेमा जगत के दो सुपरस्टार जल्द ही आपको फिल्म ‘गॉडफादर’ में एक साथ नजर आएंगे। फिल्म को लेकर फैंस में खूब क्रेज देखने को मिल रहा है। बीते 13 सितंबर को इस फिल्म के एक गाने जिसका टाइटल है 'थार मार' का टीजर रिलीज हुआ था, जिसके बाद फैंस पूरा गाना सुनने को बेताब थे। अब पूरे गाने को रिलीज कर दिया गया है, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ, जिसको लेकर फैंस गुस्सा हैं। दरअसल शुक्रवार को गाना तो रिलीज हुआ, लेकिन ऑडियो वर्जन में, जिससे फैंस नाराज हैं।