
Avengers Endgame
हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame)' ने कमाई के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। इस फिल्म ने दूसरे सप्ताहांत का कारोबार भी अच्छा किया है इसने कल 8 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। अब तक इस मूवी ने कूल 320.95 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। 'एवेंजर्स एंडगेम' भारत में सबसे तेज कमाई करने वाली छठी फिल्म बन गई है।
मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म एवेंजर्स एंडगेम ने भारत में कमाई के मामले में कई भारतीय फिल्मों को पछाड़ दिया है। 26 अप्रेल को सिनेमाघरों में लगी फिल्म एवेंजर्स एंडगेम ने सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान को पछाड़ कर भारत में सबसे तेज कमाई करने के मामले छठें स्थान पर आ गई है।
सलमान खान और करीना कपूर खान अभिनीत फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने कूल 320.24 करोड़ रुपए कमाए थे। 'बाहुबली 2', 'दंगल', 'संजू', 'पीके' और 'टाइगर जिंदा है' के बाद 'एवेंजर्स एंडगेम' अब भारत में छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
ये है सबसे तेज कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्में:—
बाहुबली 2 - 511 करोड़ रुपए
दंगल - 387.39 करोड़ रुपए
संजू - 341.22 करोड़ रुपए
पीके - 340 करोड़ रुपए
टाइगर जिंदा है - 339.17 करोड़ रुपए
एवेंजर्स: एंडगेम - 320.95 करोड़ रुपए
बजरंगी भाईजान - 320.24 करोड़ रुपए
पद्मावत - 302 करोड़ रुपए
सुल्तान - 300.50 करोड़ रुपए
धूम 3 - 284 करोड़ रुपए
Published on:
08 May 2019 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
