5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Brahmastra’ के निगेटिव रिव्यूज को लेकर Ayan Mukerji बोले – ‘सुकून से पढ़ें…’

अपने VFX की वजह से चलने और पसंद किए जाने वाली आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर हाल में निर्देशक अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने निगेटिव रिव्यूज पर बात की और कहा कि 'सुकून से पढ़ें...'।

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Sep 24, 2022

'Brahmastra' के निगेटिव रिव्यूज को लेकर बोले Ayan Mukerji

'Brahmastra' के निगेटिव रिव्यूज को लेकर बोले Ayan Mukerji

फिल्ममेकर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) इन दिनों रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की सफलता को लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। मेगा बजट में बनी इस मल्टीस्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के साथ-साथ अच्छी कमाई भी है। हालांकि, ज्यादातर लोगों को फिल्म की कहानी कुछ खास पसंद नहीं आई, लेकिन फिल्म के VFX लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। वहीं हाल में फिल्म की टीम का एक इंटरव्यू का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फिल्म के डायरेक्टर अयान फिल्म की निगेटिव रिव्यू को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस बारे में काफी खुलकर बात की।

फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार बायकॉट ट्रेंड चलाया जा रहा था, जिसका फिल्म पर कोई खास असर देखने को नहीं मिला। फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और नागार्जुन (Nagarjuna) का कैमियो रोल था, जिसको लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड नजर थे। दोनों के किरदारों को काफी पसंद किया गया था।

फिल्म में जहां शाहरुख ने फिल्म में साइंटिस्ट का किरदार निभा रहे हैं। वहीं नागार्जुन एक आर्टिस्ट के किरदार में निभा रहे हैं। वहीं अब इस फिल्म के पार्ट 2 का इंतजार हो रहा है, जिसके लिए स्टोरी को लेकर काम चल रहा है। इसी बीच फिल्म की निगेटिव रिव्यू को लेकर अयान मुखर्जी का कहा है कि 'वो फिल्म के निगेटिव रिव्यू को सुकून से पढ़ेंगे'।

यह भी पढ़ें: Parveen Babi का वो घर जिसमें तीन दिन तक पड़ी रही उनकी बॉडी

अयान मुखर्जी ने हाल के अपने इंटरव्यू पर बात करते हुए कहा कि 'प्यार ही रौशनी है। यही मेरी फिल्म की लाइन थी। 'ब्रह्मास्त्र-पार्ट वन शिवा' की कहानी को लंबे समय तक 'प्यार' कहा जाएगा, क्योंकि यही फिल्म की थीम थी। ये एक प्रेम कहानी है और शिव को प्यार से शक्ति मिली, लेकिन 'ब्रह्मास्त्र-पार्ट टू देव' में दर्शकों के लिए नाटकीय संघर्ष के रूप में एक गहरी और रसपूर्ण कहानी होगी'।

फिल्म के निगेटिव रिव्यूज पर अयान ने कहा कि 'वे सभी रिव्यूज को ध्यान में रख रहे हैं'। उन्होंने कहा कि 'पार्ट-वन के कुछ विषयों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। ये एक पूरी कहानी है। हम जो कुछ भी पहले हिस्से में सेट करते हैं वे तब तक समझ में आता है जब आप तीसरे हिस्से को देखते हैं। मैं लोगों द्वारा दी गई समीक्षाओं को ठीक से पढ़ने के लिए अगले कुछ दिन में समय निकालूंगा'।


यह भी पढ़ें: अपनी लॉयर को डेट कर रहे हैं Johnny Depp!