6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान पहले करते थे बहुत ड्रामा, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने खोले सुपरस्टार से जुड़े राज

बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा जुल्का ने खुलासा किया कि सलमान खान 90 के दशक की फिल्मों में डांस करने से बचते थे और कोरियोग्राफर से अनुरोध करते थे कि वह उन्हें कोई स्टेप न दें। रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' में नजर आ चुकीं आयशा ने कहा कि वह अब सलमान के डांसिंग स्किल से प्रभावित हैं।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Feb 07, 2022

सलमान खान पहले करते थे बहुत ड्रामा, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने खोले सुपरस्टार से जुड़े राज

सलमान खान पहले करते थे बहुत ड्रामा, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने खोले सुपरस्टार से जुड़े राज

एक्ट्रेस आयशा जुल्का ने 90 के दशक में ढेर सारी हिंदी फिल्मों में अपना जलवा बिखेरा है। आज के सुपरस्टार सलमान खान संग भी आयशा जुल्का ने काफी काम किया है। ऐसे में एक्ट्रेस को सलमान खान संग काम करने का एक्सपीरियंस है। इसको लेकर एक्ट्रेस ने अपना एक एक्पीरियंस शेयर किया। उन्होंने सलमान से जुड़ी रोचक बाते बताईं।

सलमान खान अपनी एक्शन इमेज के लिए मशहूर हैं। उन्होंने कॉमेडी और इमोशनल ड्रामा फिल्मों में भी बखूबी काम किया है लेकिन जब डांस की बात आए तो सलमान के छक्के छूट जाते हैं। जी हां, आपने सलमान को कुछ बेहतरीन गानों पर थिरकते हुए जरूर देखा होगा लेकिन करियर के शुरुआती दौर में उन्हें डांस करने में बिलकुल मजा नहीं आता था और वो इससे बचने की कोशिश करते थे।


फिल्म 'कुर्बान' के वक्त का किस्सा शेयर करते हुए आयशा ने बताया, 'मुझे अच्छे से याद है मेरी पहली फिल्म थी, मैं सलमान खान के साथ शूट कर रही थी। डांस का सीक्वेंस था, और वह इससे बच रहे थे। कोरियोग्राफर ने सीक्वेस तैयार किया हुआ था तब सलमान ने कहा कि उनकी चलते हुए ही एंट्री करवा दें। दूसरी तरफ मैं डांस के स्टेप्स कर रही थी।'

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छिड़ा घमासान, शाहरुख खान ने लता मंगेशकर की श्रद्धांजलि में दुआ के बाद फूंका या थूका?


आयशा ने आगे बताया, 'हमने इस दौरान कई लाइव शोज साथ किए हैं। मैं ये देख कर अब काफी हैरान होती हूं कि वह इतने अच्छे डांसर बन गए हैं। उनके स्टेप्स भी काफी पॉलिश्ड लगते हैं। उनके इस साइड को देखकर अब मुझे लगता है कि वह शायद पहले नाटक किया करते थे।'


आपको बता दें, हाल ही में सिंगिंग रिएलिटी शो 'सा रे गा मा पा' में एक्ट्रेस आयशा अपनी एक और दोस्त औऱ फिल्म एक्ट्रेस के साथ पहुंची थीं। आयशा और मधु शाह दोनों सारेगामापा में आई थीं इस दौरान उन्होंने सेट पर खूब मस्ती की। बात करें उनके वर्कफर्टं की, तो आएशा ने 'जो जीता वही सिकंदर', 'दलाल' समेत कई हिंदी फिल्मों में काम किया है। वह 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती थीं। आएशा ने शादी के बाद फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था।

यह भी पढ़ें:Shark Tank India: जानें एक एपिसोड के कितने पैसे लेते हैं शार्क टैंक इंडिया के जज