21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 महीनों तक दृष्टिहीन बच्चों के साथ रहे आयुष्मान खुराना ,जानिए क्या है वजह

हाल ही में मीडिया से बात करते हुए आयुष्मान खुराना ने बताया की कैसे उन्होंने 'इस फिल्म के दृष्टिहीन व्यक्ति के किरदार के लिए अपने आप को तैयार किया।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Sep 14, 2018

ayushman khurrana

ayushman khurrana

बॉलीवुड के उभरते हुए सितारे आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'अंधाधुन' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में मीडिया से बात करते हुए आयुष्मान खुराना ने बताया की कैसे उन्होंने 'इस फिल्म के दृष्टिहीन व्यक्ति के किरदार के लिए अपने आप को तैयार किया। आयुष्मान ने यहां फिल्म से जुड़ी कई बातों को बताया।

बिग बॅास 12' में इस बार शिल्पा दिखेंगी इस लिबास में, प्रीमियर की जोरों- शोरों से चल रही तैयारियां

MOVIE REVIEW: अनुराग कश्यप की 'मनमर्जियां' हुई रिलीज, सिनेमाघरों में जाने से पहले जानें कैसी है फिल्म

मीडिया से बातचीत में आयुष्मान खुराना ने बताया ' मैं स्क्रीन पर 100 प्रतिशत वास्तविक दिखना चाहता था। किसी ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाना बेहद संवेदनशील है, जो दृष्टिहीन है और दुनिया के कुछ महान कलाकारों ने इस तरह की भूमिका निभाई, उन्होंने इन किरदारों को पूरी प्रतिभा से निभाया। मैं अपने निर्देशक को निराश करना नहीं चाहता था, उन्हें मुझ पर और मेरे अभिनय कौशल पर पूरा विश्वास है।'

अंबानी के घर हुआ गणेश उत्सव, अमिताभ से लेकर आमिर तक सभी बड़े सितारे हुए शरीक

बिग बॅास 12' के घर की तस्वीरें LEAK! सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज...

अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए आयुष्मान ने बताया कि 'मैं रोजाना दृष्टिहीन बच्चों के स्कूल जाया करता था और उनके शारीरिक हावभाव, व्यवहार, प्रतिक्रियाओं और बारीकियों का निरीक्षण करता था। जहां मैंने उन बच्चों को देख देख कर कई सारी चीजों को सिखा' आपको बता दें, आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था। जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा तब्बू और राधिका आप्टे भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।

बिग बॅास 12' की कंटेस्टेंट लिस्ट आई सामने! इन मशहूर सितारों का होगा आमना-सामना

फिल्मों में आने से पहले ऐसी दिखती थीं अनुष्का शर्मा, मॉडलिंग की तस्वीरें देख पहचान पाना मुश्किल