
Akshay khanna and Ayushmann
इस शुक्रवार यानी 13 सितंबर को दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) की ‘ड्रीम गर्ल’ (Dream Girl) और अक्षय खन्ना (Akshay Khanna)-ऋचा चड्ढा (Richa Chadda) की फिल्म ‘सेक्शन 375’ (Section 375)। हालांकि दोनों ही फिल्मों को लेकर रिव्यूज अच्छे आ रहे हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box office collection) में बड़ा अंतर है।
बात करें आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' की तो यह फिल्म उनके कॅरियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार ‘ड्रीम गर्ल’ ने पहले दिन 10.05 करोड़ रुपए का कारोबार किया। इससे पहले आयुष्मान का ये रिकॉर्ड फिल्म ‘बधाई हो’ के नाम था। ‘बधाई हो’ ने पहले दिन 7.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं आयुष्मान की पिछली रिलीज अनुभव सिन्हा डायरेक्टेड ‘आर्टिकल 15’ का फर्स्ट डे कलेक्शन 5.02 करोड़ रुपए रहा था।
फिल्म ‘सेक्शन 375’ तमाम तारीफों के बावजूद रिलीज वाले दिन सिर्फ 1.45 करोड़ रुपए ही कमा पाई। इस फिल्म में ऐसा कोई बड़ा नाम नहीं है। यह एक वजह हो सकती है इसकी ओपनिंग इतनी धीमी रही। हालांकि ट्रेड एक्सपर्ट लोगों का मानना है कि फिल्म को मिले पॉज़िटिव रिव्यूज़ अगले दो दिनों में उसकी कमाई में इज़ाफ़ा करेंगे।
Published on:
14 Sept 2019 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
