
Ayushmann Khurrana
आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप बॉलीवुड के परफेक्ट कपल्स में से एक हैं। इनकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन इन्होंने एक-दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ा। ये दोनों अक्सर लोगों को कपल गोल्स देते रहते हैं और इन दिनों उनकी एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। दरअसल, आयुष्मान ने ये कपल गोल अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। तस्वीर में आयुष्मान ने जो जैकेट पहनी हुई है, उसी जैकेट को दूसरी तस्वीर में ताहिरा कश्यप पहने नजर आ रही हैं। इस आउटफिट में दोनों काफी कूल और अच्छे लग रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, 'वी बीलीव इन जेंडर फ्यूलिडिटी।'
बता दें कि ताहिरा कश्यप ने पिछले दिनों ही बताया था कि वे जल्द ही एक फीचर फिल्म डायरेक्ट कर सकती हैं। हालांकि साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि वे अपने पति आयुष्मान खुराना को कास्ट नहीं करेंगी। क्योंकि अनुभव के हिसाब से वह इंडस्ट्री में उनसे सीनियर हैं। एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत करते हुए ताहिरा कश्यप ने आयुष्मान के बारे में कहा, 'मैं एक शानदार कलाकार को निर्देशित करने के लिहाज से उनके साथ जरूर काम करना चाहूंगी। उन्होंने अपने आप को एक कलाकार के तौर पर बहुत ही शानदार तरीके से स्थापित किया है। वहीं दूसरी तरफ वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के मामले में मुझसे काफी सीनियर भी हैं। इसलिए, मुझे उनके साथ कुछ फिल्में बनाने के लिए पहले खुद को उन्हें निर्देशित करने लायक बनाना होगा।'
बता दें कि आयुष्मान की फिल्म 'गुलाबो—सिताबो' जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। इसमें उनके साथ महानायक अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में हैं। यह एक मकान मालिक और किरायेदार की कहानी है। यह 12 जून को रिलीज होगी।
Published on:
05 Jun 2020 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
