1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बॉलीवुड स्टार ने वो कर दिखाया जो शाहरुख, सलमान से की जाती है उम्मीद, चीन में रचा इतिहास, हर कोई शॉक्ड

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सफलता की दौड़ के बाद आयुष्मान की 'अंधाधुन' अब चीनी बॉक्स ऑफिस पर भी सरपट दौड़ रही है.....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Apr 09, 2019

ayushmann khurrana andhadhun

ayushmann khurrana andhadhun

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सफलता की दौड़ के बाद आयुष्मान की 'अंधाधुन' अब चीनी बॉक्स ऑफिस पर भी सरपट दौड़ रही है। 'अंधाधुन' ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। आयुष्मान के लिए बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिहाज से फिलहाल अच्छा समय चल रहा है। पिछले दो वर्षों में बैक टू बैक सुपरहिट फिल्में देने वाले आयुष्मान अब चीन में भी 100 करोड़ के अभिनेता बन गए हैं। श्रीराम राघवन निर्देशित उनकी टॉट थ्रिलर 'अंधाधुन' के साथ चीनी दर्शक काफी जुड़ चुके हैं। फिल्म ने इस देश में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बनाने की संभावना दिख रही है। ऐसे उम्मीदें बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान से उम्मीदें की जाती हैं। उनको देश-विदेश के बॉक्स ऑफिस का किंग माना जाता है।

इससे बेहद खुश आयुष्मान ने हमें बताया, 'सिनेमा का स्तर हमेशा वैश्विक और भाषाओं और सीमाओं से परे होता है। कई महान फिल्मों की तरह ही 'अंधाधुन' ने भी हमारे देश को गौरवान्वित किया है, ये देखना बहुत ही खुशी की बात है।'

बहुमुखी अभिनेता आयुष्मान जिन्हें कंटेंट सिनेमा के पोस्टर बॉय के रूप में देखा जा रहा है, ये देखकर रोमांचित हैं कि एक भारतीय फिल्म विश्व स्तर पर धूम मचा रही है। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से चीन में 'अंधाधुन' का 100 करोड़ का आंकड़ा पार करना एक अविश्वसनीय और गर्व का क्षण है। मुझे खुशी है कि एक कलाकार के रूप में मैंने भारतीय सिनेमा में विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाने में योगदान दिया है।'

आयुष्मान अपने दूरदर्शी निर्देशक श्रीराम राघवन को इस सफलता का श्रेय देते हैं और कहते हैं कि फिल्म को पिछले साल से ही सफलता मिल रही है। उनका कहना है 'यह मेरे और 'अंधाधुन' की पूरी टीम के लिए एक अद्भुत क्षण है कि भारत में एक ब्लॉकबस्टर बनने के बाद यह फिल्म चीन में भी एक ब्लॉकबस्टर है। श्रीराम राघवन एक दूरदर्शी निर्देशक हैं और उनकी फिल्म को मिल रहे प्यार को देखकर मैं रोमांचित हूं। वे वाकई इस सफलता के हकदार हैं।