
Ayushmann Khurrana on Dream Girl 3: आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है। फिल्म का पहला पार्ट 'ड्रीम गर्ल' भी सुपरहिट रही थी। ऐसे में फिल्म के तीसरे पार्ट 'ड्रीम गर्ल 3' की भी चर्चा शुरू हो गई है। 'ड्रीम गर्ल 3' की संभावना पर बात करते हुए आयुष्मान खुराना ने कहा कि अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। इसके लिए तो आप आपको ड्रीम गर्ल और ड्रीम गर्ल 2 के निर्देशक राज शांडिल्य से पूछना होगा। अगर ड्रीम गर्ल और ड्रीम गर्ल 2 जैसा कोई आइडिया मिलता है तो निश्चित रूप से इस पर विचार किया जाएगा।
आयुष्मान ने सीक्वल बनाने की चुनौतियों पर चर्चा करते हुए कहा कि किसी फिल्म का दूसरा पार्ट बनाने के लिए पहली फिल्म के बेंचमार्क तक पहुंचना बड़ी चुनौती होती है। आप पहली फिल्म के 70 प्रतिशत तक पहुंचते हैं तो यह काफी है। मुझे लगता है कि सीक्वल के प्रति प्यार हमेशा बना रहेगा। हाल ही में हमने 'गदर 2', 'ओएमजी 2' और ड्रीम गर्ल 2 के लिए दर्शकों का प्यार देखा है।
Updated on:
05 Sept 2023 08:50 am
Published on:
05 Sept 2023 08:49 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
