
Ayushmann Khurrana
आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं। जल्द ही वे अभिनेत्री नुसरत भरूचा के साथ 'द कपिल शर्मा शो' में फिल्म का प्रमोशन करते नजर आएंगे। शो के दौरान सेट पर सभी मस्ती करते नजर आए। बता दें कि शो पर आने वाले मेहमानों से कपिल कई तरह के मजेदार प्रश्न पूछते हैं। कुछ प्रश्न उनकी पर्सनल लाइफ से भी जुड़े होते हैं। उन्होंने आयुष्मान से भी इस तरह के मजेदार सवाल किए।
कपिल ने एक्टर से पूछा कि ऐसी अफवा है कि आयुष्मान अपने युवा दिनों के दौरान गिटार बजाते थे और अतिरिक्त आय कमाते थे। आयुष्मान ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, 'हां, यह सच है कि मेरे कॉलेज के दिनों में मैं और मेरे दोस्त चंडीगढ़ इंटरसिटी ट्रेन के द्वितीय श्रेणी के डिब्बे से यात्रा करते थे। वहां हम गिटार बजाते और गाते थे। कई बार जब लोग प्रभावित होते थे तो वे हमें पैसे देते थे। हमने एक दिन में लगभग 1000 रुपये कमाए हैं।'
साथ ही उन्होंने कहा कि कई बार दोस्तों के साथ उनकी गोवा की यात्रा, इकट्ठा किए गए पैसे से प्रायोजित होती थी। वहीं शो में ही पता चला कि नुसरत अपने पिता और मां के बीच 15 साल की होने तक सोती थीं। उन्होंने आगे बताया कि वह सफेद कॉफी की आदी हैं।
Published on:
05 Sept 2019 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
