6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयुष्मान खुराना इस महान आर्टिस्ट के हैं फैन, बोले- इन्हीं के प्रभाव से ऐसी फिल्में कर रहा हूं

Ayushmann Khurrana: एक्टर आयुष्मान खुराना ने एक महान कलाकार की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और बताया क्यों वो उनके फैन हैं।

2 min read
Google source verification

Ayushmann Khurrana: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने महान चित्रकार और कार्टूनिस्ट आर.के. लक्ष्मण की 103वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। आर.के. लक्ष्मण के कार्यों ने देशभर में कई लोगों के मन पर गहरी छाप छोड़ी, जिनमें आयुष्मान खुराना भी शामिल हैं।

आर. के लक्ष्मण को दी श्रद्धांजलि

आर.के. लक्ष्मण को श्रद्धांजलि देते हुए आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर लिखा- हमारे समय के एक सच्चे आइकन को सलाम, आर.के. लक्ष्मण सर! किसी ने भी आम आदमी का जश्न आप जैसा नहीं मनाया। लाखों भारतीयों को आवाज देने के लिए धन्यवाद... आपने मुझे भी प्रेरित किया है। आर.के. लक्ष्मण सर एक सच्चे भारतीय आइकन हैं, जिन्होंने अपने अद्वितीय कार्यों से आम आदमी का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने आम आदमी को समय, जीवन और राजनीति का साक्षी बनाया और मैं भी उनकी रचनाओं का बड़ा प्रशंसक हूं। उनके कार्टूनों ने देश के लाखों लोगों की भावनाओं को सटीक तरीके से दर्शाया।

यह भी पढ़ें: सनी देओल की वो फिल्म जिसने एक्टर को बना दिया इंडस्ट्री का नया एंग्री यंग मैन

उन्हीं के प्रभाव से ऐसी फिल्में कर रहे हैं आयुष्मान खुराना

यह भी पढ़ें: Bandaa Singh Chaudhary Review: अरशद वारसी-मेहर विज की ‘बंदा सिंह चौधरी’ एक प्रेरणादायक कहानी है, हर किसी को देखनी चाहिए

आयुष्मान खुराना ने आगे कहा- आर.के.लक्ष्मण के काम का मुझ पर भी प्रभाव पड़ा, क्योंकि स्कूल और कॉलेज के समय से ही मैं आम लोगों के मुद्दों पर आधारित नुक्कड़ नाटक करने में रुचि लेने लगा। मैंने उनकी कुछ रचनाएं पढ़ी हैं और उनके चित्रों के अर्थ और व्याख्या से हमेशा प्रभावित रहा हूं। उन्होंने कई लोगों के जीवन को छुआ है, जिनमें मैं भी शामिल हूं। मेरी फिल्मों के चयन में भी, मैंने हमेशा भारत के लोगों और उनकी भावनाओं का प्रतिनिधित्व करने की कोशिश की है। मुझे गर्व है कि मैं उस युग में रहा हूं, जहां मैं उनके अद्वितीय दिमाग की रचनाओं को देख सका।