26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयुष्मान को ‘गे’ के किरदार में देख कैसा था बेटे का रिएक्शन, जवाब सुन भर आईं मां की आंखें

आयुष्मान खुराना को गे बना देख बेटे ने दिया रिएक्शन ताहिरा ने बेटे से पूछा Gay का मतलब

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Jan 28, 2020

ayushmann_khurranas_son_reacts_on__subh_mangal_zyada_saavdhan.jpg

नई दिल्ली। इन दिनों बॉलीवुड में किसी का सिक्का चल रहा है तो वो हैं आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) । लगातार एक के बाद एक हिट फिल्म देने वाले आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) की एक और फिल्म आने वाली है। फिल्म का नाम है 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान', (Subh Mangal Zyada Saavdhan) जिसका हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ था। फिल्म का ट्रेलर लोगों को पसंद भी आ रहा है। वहीं एक्टर के माता-पिता ने भी ट्रेलर देखने के बाद रिएक्शन दिया था।

शाहीन बाग प्रदर्शन के लिए पैसे देने के दावे पर फूटा ऋचा चड्ढा का गुस्सा

आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) ने बताया था कि उनके घर वालों को फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद आया। सबने फिल्म का ट्रेलर कई बार देखा। आयुष्मान ने कहा था कि उनके माता-पिता ने कहा कि उन्हें गर्व है अपने बेटे पर, जो हर बार कुछ समाज से जुड़ा सिनेमा के माध्यम से दर्शकों तक पहुंचा रहा है। वहीं फिल्म का ट्रेलर आयुष्मान के बेटे को खूब पसंद आया है। एक्टर की पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap ) ने ट्वीट कर बताया की बेटे को पिता का काम बहुत शानदार लगा है।

ताहिरा ने ट्वीट में लिखा कि शुभ मंगल ज्यादा सावधान के ट्रेलर मैंने हमारे 8 साल के बेटे से पूछा कि क्या उसे 'गे' का मतलब पता है? बेटे ने कहा उसे पता है। मैंने पूछा कि क्या उसे इससे कोई दिक्कत है? तो उसने कहा कि इसमें कैसे किसी को दिक्कत हो सकती है। ये सुनकर मेरी आंखों में आंसू आ गए। मुझे गर्व है कि वो मेरा बेटा है।' बता दें इस फिल्म में आयुष्मान 'गे' बने हैं। और एक लड़के से शादी करना चाहते हैं।